ETV Bharat / city

पिता के दोस्त की अश्लील हरकत से परेशान छात्रा ने खाया जहर, वीडियो वायरल करने की देता था धमकी - रांची में छात्रा ने खाया जहर

राजधानी में एक अधेड़ ने आठवी क्लास की छात्रा से अश्लीलता के बाद उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी. जिससे डरकर छात्रा ने जहर खा लिया. फिलहाल छात्रा का रिम्स में इलाज चल रह है, वहीं मामले की जानकारी के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तारी के लिए उसकी तालाश कर रही .

student consumed poison
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 10:50 AM IST

Updated : Dec 15, 2019, 11:20 AM IST

रांची: राजधानी रांची की आठवीं क्लास की एक छात्रा अश्लील वीडियो बनाये जाने से तंग आकर शनिवार को फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की. जहर खाये जाने के बाद आनन-फानन में नबालिग छात्रा को रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डाक्टरों ने उसे अभी 24 घंटे आब्जर्रवेशन में रखा है.

देखें पूरी खबर

मामले में पुलिस ने अधेड़ आरोपी शेखर गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है. बरामद किए गए मोबाइल में छात्रा का अश्लील वीडियो मिला है. पुलिस ने बताया कि शनिवार की दोपहर में छात्रा अपने घर में अकेले थी. उसके पिता के दोस्त अधेड़ शेखर गंझू (50) घर पहुंचा. छात्रा के कमरे में गया. अपने मोबाइल पर छात्रा का अश्लील वीडियो बनाया. उसके साथ अश्लील हरकत की. धमकी दी कि अगर किसी को वह बताया तो वीडियो वायरल कर देगा. आरोपी के जाने के बाद छात्रा ने फिनाइल पी लिया.

रिम्स में चल रहा इलाज
जिसके बाद शाम में उसकी बड़ी बहन घर पहुंची तो उसने देखा कि छात्रा अचेत अवस्था में पड़ी है. जिसकी खबर अपने मामा को मदद से तुरंत दिया और आनन-फानन में छात्रा को रिम्स में भर्ती कराया गया. नाबालिग छात्रा का रिम्स में इलाज चल रहा है. मामले में छात्रा के बयान पर सदर थाने ने आरोपी शेखर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं घटना के बाद से छात्रा डर के कारण बोल भी नहीं पा रही थी.

घर पर अकेली थी छात्रा
बताया जा रहा कि नाबालिग छात्रा सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. आरोपी शेखर से उसके पिता की अच्छी दोस्ती थी. इस कारण आरोपी अक्सर घर पर आया जाया करता था. शनिवार को उसके माता-पिता सरायकेला गए थे. घर पर छात्रा और उसकी बड़ी बहन थी. घरेलू काम से उसकी बड़ी बहन घर से बाहर गई हुई थी. घटना के बाद छात्रा इतनी डरी हुई है कि वह कुछ बोल भी नहीं पा रही है. घटना के बाद छात्रा के परिजन भी इतने डर गए कि उन्होंने पुलिस तक को मामले में कुछ नहीं बताया.

गिरफ्तार करने निकली पुलिस
रात करीब 10 बजे छात्रा के एक परिचित ने डरते हुए अपने एक दोस्त को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली. रात साढ़े दस बजे छात्रा और उसके परिजनों से पूछताछ करने के लिए सदर डीएसपी दीपक पांडेय और साइबर डीएसपी सदर थानेदार वेंकटेश और बरियातू थानेदार संजीव कुमार वहां पहुंचे. छात्रा ने जैसे ही घटना के बारे में पुलिस को बताया पुलिस की एक टीम अधेड़ शेखर गंझू को गिरफ्तार करने निकल पड़ी.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह में आजसू ने एक जनसभा को किया संबोधित, कहा- झारखंड की जनता मेरे लिए एक परिवार की तरह है

तीन महीने से छात्रा का बना रहा था अश्लील वीडिया
पुलिस के अनुसार आरोपी शेखर गंझू छात्रा का घर कई सालों से आता था. तीन माह पहले छात्रा जब घर में अकेले थी तब उसे डरा-धमका कर उसका नग्न वीडियो बनाया. इसके बाद जब भी छात्रा घर पर अकेले रहती थी, तब वह उसके घर पहुंच जाता उसके साथ अश्लील हरकत भी करता था. जब छात्रा विरोध करती तो वह उसे धमकी देता कि वीडियो उसके सभी जानने वालों को वायरल कर देगा. काफी दिनों से यह सिलसिला चल रहा था. छात्रा डर से किसी को यह बात नहीं बता रही थी. उसे डर था कि अगर वह किसी को इस बात की जानकारी देती है तो शेखर गंझू उसका वीडियो वायरल कर देगा.

आरोपी शेखर गंझू बूटी मोड़ पेट्रोल पंप के पीछे रहता है. उसका मकान भी पंप के पीछे ही है.15 साल पहले छात्रा के पिता उसके घर पर किराएदार के रूप में रहते थे. 2003 में उसके पिता ने अपना घर बनाया लिया. इसके बाद पूरा परिवार उसी घर में शिफ्ट हो गया था. उस समय से छात्रा परिजनों के साथ अपने मकान में ही रह रही है.

रांची: राजधानी रांची की आठवीं क्लास की एक छात्रा अश्लील वीडियो बनाये जाने से तंग आकर शनिवार को फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की. जहर खाये जाने के बाद आनन-फानन में नबालिग छात्रा को रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डाक्टरों ने उसे अभी 24 घंटे आब्जर्रवेशन में रखा है.

देखें पूरी खबर

मामले में पुलिस ने अधेड़ आरोपी शेखर गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक मोबाइल बरामद हुआ है. बरामद किए गए मोबाइल में छात्रा का अश्लील वीडियो मिला है. पुलिस ने बताया कि शनिवार की दोपहर में छात्रा अपने घर में अकेले थी. उसके पिता के दोस्त अधेड़ शेखर गंझू (50) घर पहुंचा. छात्रा के कमरे में गया. अपने मोबाइल पर छात्रा का अश्लील वीडियो बनाया. उसके साथ अश्लील हरकत की. धमकी दी कि अगर किसी को वह बताया तो वीडियो वायरल कर देगा. आरोपी के जाने के बाद छात्रा ने फिनाइल पी लिया.

रिम्स में चल रहा इलाज
जिसके बाद शाम में उसकी बड़ी बहन घर पहुंची तो उसने देखा कि छात्रा अचेत अवस्था में पड़ी है. जिसकी खबर अपने मामा को मदद से तुरंत दिया और आनन-फानन में छात्रा को रिम्स में भर्ती कराया गया. नाबालिग छात्रा का रिम्स में इलाज चल रहा है. मामले में छात्रा के बयान पर सदर थाने ने आरोपी शेखर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं घटना के बाद से छात्रा डर के कारण बोल भी नहीं पा रही थी.

घर पर अकेली थी छात्रा
बताया जा रहा कि नाबालिग छात्रा सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. आरोपी शेखर से उसके पिता की अच्छी दोस्ती थी. इस कारण आरोपी अक्सर घर पर आया जाया करता था. शनिवार को उसके माता-पिता सरायकेला गए थे. घर पर छात्रा और उसकी बड़ी बहन थी. घरेलू काम से उसकी बड़ी बहन घर से बाहर गई हुई थी. घटना के बाद छात्रा इतनी डरी हुई है कि वह कुछ बोल भी नहीं पा रही है. घटना के बाद छात्रा के परिजन भी इतने डर गए कि उन्होंने पुलिस तक को मामले में कुछ नहीं बताया.

गिरफ्तार करने निकली पुलिस
रात करीब 10 बजे छात्रा के एक परिचित ने डरते हुए अपने एक दोस्त को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस को जानकारी मिली. रात साढ़े दस बजे छात्रा और उसके परिजनों से पूछताछ करने के लिए सदर डीएसपी दीपक पांडेय और साइबर डीएसपी सदर थानेदार वेंकटेश और बरियातू थानेदार संजीव कुमार वहां पहुंचे. छात्रा ने जैसे ही घटना के बारे में पुलिस को बताया पुलिस की एक टीम अधेड़ शेखर गंझू को गिरफ्तार करने निकल पड़ी.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह में आजसू ने एक जनसभा को किया संबोधित, कहा- झारखंड की जनता मेरे लिए एक परिवार की तरह है

तीन महीने से छात्रा का बना रहा था अश्लील वीडिया
पुलिस के अनुसार आरोपी शेखर गंझू छात्रा का घर कई सालों से आता था. तीन माह पहले छात्रा जब घर में अकेले थी तब उसे डरा-धमका कर उसका नग्न वीडियो बनाया. इसके बाद जब भी छात्रा घर पर अकेले रहती थी, तब वह उसके घर पहुंच जाता उसके साथ अश्लील हरकत भी करता था. जब छात्रा विरोध करती तो वह उसे धमकी देता कि वीडियो उसके सभी जानने वालों को वायरल कर देगा. काफी दिनों से यह सिलसिला चल रहा था. छात्रा डर से किसी को यह बात नहीं बता रही थी. उसे डर था कि अगर वह किसी को इस बात की जानकारी देती है तो शेखर गंझू उसका वीडियो वायरल कर देगा.

आरोपी शेखर गंझू बूटी मोड़ पेट्रोल पंप के पीछे रहता है. उसका मकान भी पंप के पीछे ही है.15 साल पहले छात्रा के पिता उसके घर पर किराएदार के रूप में रहते थे. 2003 में उसके पिता ने अपना घर बनाया लिया. इसके बाद पूरा परिवार उसी घर में शिफ्ट हो गया था. उस समय से छात्रा परिजनों के साथ अपने मकान में ही रह रही है.

Intro:नोट:- खबर रेडी टू एयर मोड में है, कृपया कर देख लें।

राजधानी के सदर थाना इलाके के पीएचडी कॉलोनी में रहने वाली एक नाबालिग ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।

मामले के बारे में बताया जा रहा है कि शेखर गन्झू नाम के शख्स द्वारा नाबालिक का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर छेड़ने का प्रयास किया गया है।

आत्महत्या के प्रयास के बाद लड़की को परिजनों द्वारा देर शाम इलाज के लिए रिम्स लाया गया जहां वह अभी खतरे से बाहर है।Body:वहीं मामले की जानकारी होते ही पुलिस भी रिम्स पहुंची और नाबालिक से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर मामले की तफ्तीश कर रही है।

महिला डीएसपी ने नाबालिग से ली सारी जानकारी:
नाबालिक ने बताया कि 15 वर्ष पहले उसके माता-पिता शेखर गन्झू के बूटी मोर स्थित घर पर किरायेदार के रूप में रहते थे,लेकिन वर्ष 2004 से यह लोग अपने मकान पीएचडी कॉलोनी में शिफ्ट हो गये, लेकिन शेखर गंझू पुराने पहचान के रूप में पीएचडी कॉलोनी वाले मकान में आता जाता था और इसी दरमियान वह नाबालिग को बहला-फुसलाकर या प्रलोभन देकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली जिसके बाद अश्लील वीडियो के अधार पर ब्लैक मेलिंग कर नाबालिग को लगातार छेड़खानी का प्रयास कर रहा था और किसी को कुछ नहीं कहने की धमकी भी दे रहा था, जिससे तंग आकर नाबालिग ने आत्महत्या का प्रयास किया।Conclusion:वहीं सत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार नाबालिक के बयान के आधार पर आरोपी शेखर गंझू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपी शेखर गंझू की उम्र 50 वर्ष से अधिक बताई जा रही है।

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए जानकारी मिलते ही मौके पर सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय,महिला डीएसपी यशोधरा कुमारी,बरियातू थाना प्रभारी संजीव कुमार और सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार सहित कई पुलिसकर्मी देर रात तक मौजूद रहे।
Last Updated : Dec 15, 2019, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.