बेड़ो,रांचीः लापुंग थाना क्षेत्र के गरई गांव के बलारी नदी के किनारे कुएं में कूदकर 17 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या कर ली. मामले में बताया गया कि छात्रा की मां ने उसे फोन पर बात करने को लेकर डांट लगाई थी. जिससे गुस्से में आकर छात्रा ने अपनी जान दे दी.
ये भी पढ़ें- आधी रात को गोलीबारी से दहली राजधानी, 1 युवक गंभीर
जानकारी के मुताबिक छात्रा गुमला में रह कर इंटर की पढ़ाई करती थी. लॉकडाउन के कारण कॉलेज बंद रहने पर घर आई हुई थी. घर पर छात्रा की मां ने फोन पर बात करने को लेकर फटकार लगाई थी, जिससे गुस्साई छात्रा घर से कुछ दूरी पर स्थित नदी किनारे एक कुएं में कूद गई. वहीं नदी किनारे लोगों ने उसे कूदता देख वहां पहुंचे और उसे निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन तब-तक उसकी मौत हो चुकी थी. जानकारी के बाद थाना प्रभारी जगलाल मुंडा मौके पर पहुंचे और मामले में पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.