रांची: साइबर ठग अब खाना देने के नाम पर भी लोगों के खाते से राशि की निकासी कर रहे हैं. रिम्स में सेकेंड ईयर की छात्रा ममता शर्मा के साथ साइबर ठगों ने ऐसा ही किया. ममता ने जोमैटो एप के माध्यम से ऑर्डर दिया. इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया. उसे डाउनलोड करते ही उनके खाते से 64 हजार रुपए की निकासी हो गई.
खाना का ऑर्डर देते ही ठगी
इस संबंध में छात्रा ममता ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. छात्रा ने बताया कि वह मूलरूप से गाजियाबाद की रहने वाली है. वर्तमान में वह रिम्स के हॉस्टल में रहकर सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में खाने का ऑर्डर दिया था. लिंक डाउनलोड करते ही उनके खाते से राशि निकासी हो गई. इसके बाद वह लगातार फोन भी की, मगर वह मोबाइल स्वीच ऑफ था. तब उसे लगा कि उसके साथ ऑनलाइन ठगी कर ली गई है. इधर बरियातू थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- जवानों की हत्या कर हथियार लूटने की थी नक्सलियों की योजना, नामकुम थाने में दर्ज FIR से खुलासा
महिला से छीना पर्स, पब्लिक ने आरोपी को पीटकर किया अधमरा
कडरू में महिला से पर्स छिनतई के आरोपी आशिक अंसारी को अरगोड़ा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जेल गए आशिक कडरू का रहने वाला है. शुक्रवार की शाम आरोपी आशिक महिला से कडरू में पर्स की छिनतई कर भागने लगा. महिला के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग जमा हो गए. आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा गया. गुस्साए लोगों ने आशिक को पीटकर अधमरा कर दिया. सूचना मिलने के बाद अरगोड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. उग्र भीड़ से आरोपी को बचाया और रिम्स में भर्ती कराया. इसके बाद शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया.