रांची: एचइसी कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो चुकी है. पिछले 40 दिनों से राज्य के सबसे बड़े कारखाना एचइसी में कर्मचारी हड़ताल पर थे. सभी यूनियन के नेताओं ने मजदूरों के साथ प्रबंधन के संग मिलकर एक वार्ता की. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि एक महीने का वेतन मिलने के बाद फिलहाल सभी मजदूर काम शुरू करेंगे. लेकिन यदि जल्द से जल्द बकाया वेतन नहीं मिलता है आने वाले समय में फिर से विद्रोह शुरू कर दिया जाएगा.
बता दें कि लगभग 36 दिनों के बाद एचईसी में हड़ताल खत्म होने के ऐलान के बावजूद कुछ यूनियन के मजदूर काम पर नहीं लौटे थे. ये मजदूर एचईसी मुख्यालय के सामने बैठकर प्रबंधन के फैसले पर विरोध जता रहे थे. यूनियन के नेताओं का कहना था कि एचईसी प्रबंधन बिना वेतन के ही मजदूरों से काम कराने की कोशिश कर रहा है. जिसका विरोध किया जा रहा है.
पूरे बकाया वेतन की मांग: एचईसी के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे यूनियन के नेताओं का कहना था कि जब तक प्रबंधन की तरफ से बकाया वेतन का पूरी तरह से भुगतान नहीं किया जाता है तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे. इन मजदूरों ने काम पर लौटे मजदूरों पर प्रबंधन के लोक लुभावन झूठे आश्वासन में फंसने का आरोप लगाया.
दो महीने का मिलेगा वेतन: वहीं दूसरी ओर जो मजदूर काम कर रहे थे. उनका कहना है कि प्रबंधन ने अपील की है कि फिलहाल 2 महीने का वेतन भुगतान किया जा रहा है और जैसे ही कारखाना का काम आगे बढ़ेगा वैसे ही एचईसी को आर्थिक लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. जिसके बाद धीरे-धीरे मजदूरों का बकाया वेतन भुगतान कर दिया जाएगा. इसीलिए कुछ मजदूर प्रबंधन की अपील पर काम शुरू कर चुके हैं. वहीं पूरे मामले पर एचईसी प्रबंधन का कहना है कि यदि प्रबंधन की अपील पर सभी मजदूर एचईसी में काम शुरू करते हैं तो आर्थिक लाभ मिलेगा. जिससे मजदूरों को बकाया वेतन देने में सहूलियत होगी.