ETV Bharat / city

राजधानी रांची में ईद काे लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम, शहर के चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिस जवान, ड्रोन से रखी जाएगी नजर - inflammatory posts on social media

रांची में ईद को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. शहर के संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है. ईद के दौरान शहर में कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी. पुलिस ने लोगों को अफवाह से सर्तक रहने की सलाह दी है.

author img

By

Published : May 2, 2022, 9:57 AM IST

रांची: मंगलवार को होने वाले ईद पर्व काे लेकर रांची में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ईद के दौरान शहर में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात रहेंगे. शहर की सुरक्षा के लिए सुबह छह बजे से राजधानी में दाे हजार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिसमें जिला बल, और रैफ की कंपनी भी शामिल रहेगी.

ये भी पढ़ें:- रांची में सजा ईद का बाजार, ओवैसी टोपी की बढ़ी मांग

कंट्रोल रूम से शहर की निगरानी: रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि रांची के कचहरी स्थित कंट्रोल रूम और धुर्वा स्थित नए कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी. सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधियों पर नजर रखा जाएगा. सादे लिबास में भी पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से निगहबानी होगी. वहीं थानों में क्यूआरटी भी रिजर्व रखे गए हैं. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने पीसीआर, टाईगर पुलिस और बीट पुलिस से भी लगातार संपर्क स्थापित करते रहने का निर्देश दिया गया है. बाइक दस्ता भी गली मोहल्लों में गश्त करेगी. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी.

संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी: एसएसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि क्षेत्र के हर संवेदनशील इलाकों पर विशेष फोकस हो. प्रमुख ईदगाह, मस्जिदों सहित अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. थानेदार व डीएसपी खुद अपने-अपने क्षेत्र में गश्त लगाते रहें. किसी प्रकार की सूचना मिलने के बाद अपने आस-पास से सटे थाना प्रभारी और डीएसपी से संपर्क स्थापित कर सुरक्षा सुनिश्चित करें.

ये भी पढे़ं:- माह-ए-रमजानः ईद पर सेवई खिलाने की है परंपरा, आपसी सौहार्द्र और भाईचारे का प्रतीक

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर: ईद के मद्देनजर सोशल साइट्स की भी पुलिस निगरानी कर रही है. इसके लिए साइबर सेल में एक विशेष टीम बनाई गई है. टीम सोशल साइट्स पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर निगरानी कर रही है. एसएसपी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. कई ग्रुप के एडमिन को थाना स्तर से आगाह किया गया है चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट किया गया, तो पोस्ट करने वाले और एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है.

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति: यातायात व्यवस्था काे सुगम बनाए रखने के लिए हरमू ईदगाह सहित प्रमुख जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी काे विशेष ताैर पर जिम्मेवारी दी गयी है कि आने-जाने वाले लाेगाें काे किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हाे. शहर में जाम ना लगे. सुरक्षा में कहीं से कोई चुक ना हाे इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकाेण से अग्निशमन और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. फायर ब्रिगेड की टीम काे चाैकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है.

रांची: मंगलवार को होने वाले ईद पर्व काे लेकर रांची में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ईद के दौरान शहर में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए चप्पे चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात रहेंगे. शहर की सुरक्षा के लिए सुबह छह बजे से राजधानी में दाे हजार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिसमें जिला बल, और रैफ की कंपनी भी शामिल रहेगी.

ये भी पढ़ें:- रांची में सजा ईद का बाजार, ओवैसी टोपी की बढ़ी मांग

कंट्रोल रूम से शहर की निगरानी: रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि रांची के कचहरी स्थित कंट्रोल रूम और धुर्वा स्थित नए कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरानी की जाएगी. सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधियों पर नजर रखा जाएगा. सादे लिबास में भी पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा ड्रोन कैमरे से निगहबानी होगी. वहीं थानों में क्यूआरटी भी रिजर्व रखे गए हैं. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने पीसीआर, टाईगर पुलिस और बीट पुलिस से भी लगातार संपर्क स्थापित करते रहने का निर्देश दिया गया है. बाइक दस्ता भी गली मोहल्लों में गश्त करेगी. सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी.

संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी: एसएसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि क्षेत्र के हर संवेदनशील इलाकों पर विशेष फोकस हो. प्रमुख ईदगाह, मस्जिदों सहित अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं. थानेदार व डीएसपी खुद अपने-अपने क्षेत्र में गश्त लगाते रहें. किसी प्रकार की सूचना मिलने के बाद अपने आस-पास से सटे थाना प्रभारी और डीएसपी से संपर्क स्थापित कर सुरक्षा सुनिश्चित करें.

ये भी पढे़ं:- माह-ए-रमजानः ईद पर सेवई खिलाने की है परंपरा, आपसी सौहार्द्र और भाईचारे का प्रतीक

सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर: ईद के मद्देनजर सोशल साइट्स की भी पुलिस निगरानी कर रही है. इसके लिए साइबर सेल में एक विशेष टीम बनाई गई है. टीम सोशल साइट्स पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर निगरानी कर रही है. एसएसपी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. कई ग्रुप के एडमिन को थाना स्तर से आगाह किया गया है चेतावनी दी गई है कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट किया गया, तो पोस्ट करने वाले और एडमिन पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है.

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति: यातायात व्यवस्था काे सुगम बनाए रखने के लिए हरमू ईदगाह सहित प्रमुख जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी काे विशेष ताैर पर जिम्मेवारी दी गयी है कि आने-जाने वाले लाेगाें काे किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हाे. शहर में जाम ना लगे. सुरक्षा में कहीं से कोई चुक ना हाे इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकाेण से अग्निशमन और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है. फायर ब्रिगेड की टीम काे चाैकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.