रांचीः स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत भारतीय रेल में 18 से 23 जुलाई तक आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन उत्सव मनाया जा रहा है. इसको लेकर देश के 75 रेलवे स्टेशनों को चिह्नित किया गया है, जिसमें रांची रेलमंडल का रांची रेलवे स्टेशन भी शामिल है.
यह भी पढ़ेंः Amrit Mahotsav: नुक्कड़ नाटक से दिया कुपोषण से देश को कैसे मिलेगी आजादी का संदेश
कार्यक्रम के दूसरे दिन रांची रेलवे स्टेशन पर भारत स्काउट एंड गाइड के शास्त्री ग्रूप और लेडी बीपी ग्रूप की टीम की ओर से भगवान बिरसा मुंडा की परिश्रम, उनके विचार और स्वतंत्रता के लिए दिये गए योगदान एवं कुर्बानी को दर्शाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 और स्टेशन के सामने बगीचे मे स्थापित स्टीम इंजन के समीप सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है.
स्टेशन पर आने जाने वाले यात्री बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेते दिख रहे हैं. इसके साथ ही स्टेशन के विभिन्न स्थानों पर देश में चल रहे हर घर तिरंगा अभियान से संबंधित पोस्टर, बैनर और स्टैंडी लगाये गये हैं. अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करना और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाना है. स्टेशन पर प्रदर्शित पोस्टर, बैनर एवं स्टैंडी पर हर घर तिरंगा अभियान से संबंधित वेबसाइट एवं QR code उल्लिखित है. इसके माध्यम से यात्री राष्ट्रीय ध्वज के उपयोग, प्रदर्शनी और अपने घरों में तिरंगा फहराने से जुड़ी गाइडलाइन और आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.