रांची: झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना है. परिमल नाथवानी और प्रेमचंद गुप्ता के कार्यकाल पूरा होने से 2 सीट खाली हो रहे हैं. गठबंधन के यूपीए फोल्डर से पहले प्रत्याशी के रूप में गुरुजी शिबू सोरेन का नाम तय किया गया है. दूसरे सीट पर जल्द ही घोषणा की जाएगी. वहीं एनडीए फोल्डर की बात करें तो दूसरे सीट पर अपना कब्जा जरूर जमाना चाहेगी. ऐसे में एनडीए फोल्डर से भी अभी तक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में आजसू का समर्थन यूपीए को मिलेगा कि एनडीए को यह अब तक क्लियर नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने ढोलक थामकर गाए होली के गीत, विधायक और मंत्रियों ने भी जमकर की मस्ती
विधायक बिनोद कुमार सिंह ने क्या कहा
वहीं, भाकपा माले के विधायक बिनोद कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है. पहले राज्यसभा में जनकल्याणकारी कानूनों को लेकर आवाज गूंजती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है. राज्य में लगातार जन विरोधी कानूनों को लाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे में अगर वोटिंग की आवश्यकता पड़ी तो वो अपना वोट एनडीए को बिल्कुल ही नहीं देंगे.