रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व हॉकी ओलंपियन खिलाड़ी सिलवानुस डुंगडुंग और मनोहर टोपनो ने संयुक्त रूप से किया. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है. इधर रांची रेल मंडल में कार्यरत मधुमिता कुमारी ने इंटर रेलवे अर्चरी टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीता है.
रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप- 2019 टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है. 8 जून की बालक बालिका वर्ग के खिलाड़ी इसमें शामिल है. प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर खेला जा रहा है, जिसमें दोनों वर्ग के विजेता खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री कप देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही पुरस्कार राशि दी जाएगी. उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर में आयोजित होने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.
मधुमिता जीता गोल्ड
इधर, इंटर रेलवे अर्चरी टूर्नामेंट में रांची रेल मंडल सह अंतरराष्ट्रीय आर्चरी प्लेयर मधुमिता कुमारी और तृषा देव ने गोल्ड मेडल जीता है. गौरतलब है कि मधुमिता कुमारी को रांची रेल मंडल ने मुरी स्टेशन पर सीनियर क्लर्क की नौकरी दी है और फिलहाल मधुमिता कुमारी इंटर रेलवे अर्चरी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं और इसी टूर्नामेंट में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर रांची रेल मंडल को सम्मान दिलवाया है.