गिरिडीहः झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपने विधानसभा क्षेत्र डुमरी में एक केंद्रीय विद्यालय खुलवाने की पहल शुरू की है. इस निमित उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को एक पत्र प्रेषित कर विधानसभा क्षेत्र के डुमरी प्रखंड में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-राज्यस्तरीय कांग्रेस हेल्प डेस्क ने सरकार को सौंपी प्रवासी मजदूरों की सूची, 25 हजार से ज्यादा नाम शामिल
मंत्री जगरनाथ महतो ने पत्र में लिखा है कि उनका विधानसभा क्षेत्र डुमरी झारखंड का एक अति उग्रवाद प्रभावित और आदिवासी बहुल इलाका है. इस क्षेत्र में कोई भी केंद्रीय विद्यालय संचालित नहीं है. इस कारण यहां के गरीब परिवार में बच्चे सीबीएसई आधारित शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं. इस क्षेत्र की जनता वर्षों से केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग कर रही है. इसलिए जनभावनाओं और क्षेत्र की जरूरत को देखते हुए डुमरी में केंद्रीय विद्यालय खोलने का अनुरोध केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने किया है.