रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक 7 अक्टूबर को बुलाई गई है. कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में बुधवार को आयोजित इस बैठक में 35-बेरमो विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन के लिए प्राप्त आवेदन पर विचार विमर्श किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने इसकी जानकारी दी है.
बेरमो विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन के तहत कांग्रेस के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेंगे. ऐसे में उम्मीदवार की दावेदारी के लिए तीन लोगों ने पार्टी को आवेदन दिया है. जिसमें प्रबल दावेदारी पूर्व प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष जय मंगल सिंह (अनूप सिंह) की है. जय मंगल सिंह स्वर्गीय विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के बड़े बेटे हैं. ऐसे में प्रदेश चुनाव समिति में बेरमो सीट में जीत के लिए किसे उम्मीदवार बनाया जाए. इस पर गहन चर्चा की जाएगी और फिर प्रदेश कांग्रेस की ओर से चुने गए उम्मीदवार के नाम को आलाकमान को भेजा जाएगा.
ये भी पढ़े- झारखंड में साढ़े सात लाख प्रवासी मजदूरों को रोजगार दिलाना चुनौती, पलायन के लिए मजदूर बेबस
हालांकि कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में साफ हो जाएगा कि बेरमो विधानसभा सीट का उम्मीदवार कौन होगा लेकिन अंतिम मुहर आलाकमान की ओर से लगाया जाएगा.