ETV Bharat / city

रांची नगर निगम क्षेत्र में श्री पब्लिकेशन करेगी टैक्स कलेक्शन, होल्डिंग और ट्रेड लाइसेंस के लिए जमा होंगे आवेदन

रांची नगर निगम में श्री पब्लिकेशन टैक्स कलेक्शन की शुरुआत करेगी. इसके लिए सोमवार से होल्डिंग और ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन जमा किए जाएंगे.

Ranchi Municipal Corporation
रांची नगर निगम
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:41 AM IST

रांची: नगर निगम में फिर से होल्डिंग और ट्रेड लाइसेंस का काम शुरू हो जाएगा. इसके लिए आज से आवेदन जमा किए जाएंगे. पुरानी टैक्स कलेक्शन करने वाली एजेंसी का कार्यकाल अगस्त में खत्म हो गया था. जिसके बाद सूडा ने टेंडर के माध्यम से टैक्स कलेक्शन का काम श्री पब्लिकेशन को दे दिया है. जिससे नगर निगम ने एकरारनामा भी कर लिया है और अब नगर निगम के काम को संभाल लिया.

टैक्स कलेक्शन करने वाली एजेंसी नगर निगम भवन और डोरंडा अंचल कार्यालय में जन सुविधा केंद्र खोलेगी. जहां से आम लोग होल्डिंग नंबर, ट्रेड लाइसेंस और वाटर कनेक्शन के आवेदन जमा कर सकेंगे. इसको लेकर एजेंसी की ओर से टैक्स कलेक्टरों के साथ बैठक भी की जा चुकी है और उन्हें निर्देश दे दिया गया है कि वह फील्ड में विजिट करें.

हालांकि नए एजेंसी को लेकर मेयर और नगर निगम पदाधिकारियों के बीच का विवाद अब तक खत्म नहीं हुआ है. मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त को चेतावनी भी दी है कि नई एजेंसी ने घोटाला कर टेंडर हासिल किया है, इसलिए उसे निगम में काम नहीं करने दिया जाएगा.

ये भी पढ़े- चतरा: नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में महिला को मारी गोली, हुई मौत

इसके साथ ही मेयर ने नगर निगम के कार्य में अधिकारियों के हस्तक्षेप पर भी आपत्ति जताई है. इसे लेकर उन्होंने कहा कि अधिकारियों को मनमानी करने की छूट मिल गई है. जिससे आम जनता को नुकसान हो रहा है और जनप्रतिनिधि भी आहत हो रहे हैं. जनप्रतिनिधियों के अधिकारों को भी खत्म करने का काम किया गया है. ऐसे में अधिकारियों पर लगाम लगाने के लिए भी नियमावली बनाने की जरूरत है.

रांची: नगर निगम में फिर से होल्डिंग और ट्रेड लाइसेंस का काम शुरू हो जाएगा. इसके लिए आज से आवेदन जमा किए जाएंगे. पुरानी टैक्स कलेक्शन करने वाली एजेंसी का कार्यकाल अगस्त में खत्म हो गया था. जिसके बाद सूडा ने टेंडर के माध्यम से टैक्स कलेक्शन का काम श्री पब्लिकेशन को दे दिया है. जिससे नगर निगम ने एकरारनामा भी कर लिया है और अब नगर निगम के काम को संभाल लिया.

टैक्स कलेक्शन करने वाली एजेंसी नगर निगम भवन और डोरंडा अंचल कार्यालय में जन सुविधा केंद्र खोलेगी. जहां से आम लोग होल्डिंग नंबर, ट्रेड लाइसेंस और वाटर कनेक्शन के आवेदन जमा कर सकेंगे. इसको लेकर एजेंसी की ओर से टैक्स कलेक्टरों के साथ बैठक भी की जा चुकी है और उन्हें निर्देश दे दिया गया है कि वह फील्ड में विजिट करें.

हालांकि नए एजेंसी को लेकर मेयर और नगर निगम पदाधिकारियों के बीच का विवाद अब तक खत्म नहीं हुआ है. मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त को चेतावनी भी दी है कि नई एजेंसी ने घोटाला कर टेंडर हासिल किया है, इसलिए उसे निगम में काम नहीं करने दिया जाएगा.

ये भी पढ़े- चतरा: नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के आरोप में महिला को मारी गोली, हुई मौत

इसके साथ ही मेयर ने नगर निगम के कार्य में अधिकारियों के हस्तक्षेप पर भी आपत्ति जताई है. इसे लेकर उन्होंने कहा कि अधिकारियों को मनमानी करने की छूट मिल गई है. जिससे आम जनता को नुकसान हो रहा है और जनप्रतिनिधि भी आहत हो रहे हैं. जनप्रतिनिधियों के अधिकारों को भी खत्म करने का काम किया गया है. ऐसे में अधिकारियों पर लगाम लगाने के लिए भी नियमावली बनाने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.