ETV Bharat / city

झारखंड कांग्रेस में बढ़ी खेमेबाजी से पार्टी में हलचल, विधायक ने कहा- गेहूं के साथ पिस रहा है घुन

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के तीन विधायकों को कैश के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया (Cash recovered from Congress MLA). इसके बाद से ही झारखंड में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. हालांकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इस विवाद के कारण पार्टी को काफी नुकसान हो रहा है.

cash recovered from Congress MLA
cash recovered from Congress MLA
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 4:47 PM IST

रांची: पश्चिम बंगाल में झारखंड के कांग्रेस विधायकों के पास से कैश बरामदगी (Cash recovered from Congress MLA) के बाद कांग्रेस के अंदर खेमेबाजी (Squabble In Congress) बढ़ गई है. दोनों तरफ से अरगोड़ा थाना में केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस के विधायक सशंकित हैं. उन्हें लग रहा है कि इससे ना केवल पार्टी पर असर पड़ेगा बल्कि सरकार पर भी असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में झारखंड के कांग्रेस MLA की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद, तीन विधायक गिरफ्तार


कांग्रेस के तीन विधायकों के पास से कैश बरामद (Cash recovered from Congress MLA) होने के बाद पार्टी के अंदर ऑल इज वेल नहीं दिख रहा है. कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने इस मामले में अरगोड़ा थाने में एफआईआर करवाई है. इसके बाद पलटवार करते हुए पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के इशारे पर अनुप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. दोनों ओर से केस दर्ज होने के बाद पार्टी के अंदर खलबली मची हुई है. यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि पार्टी को आनेवाले समय में बड़ा नुकसान ना उठाना पड़े.

देखें वीडियो

राजनीतिक जानकार मानते हैं कि पार्टी के अंदर चल रहे इस उठापटक का असर आने वाले समय में इसे सीधे तौर पर सरकार पर भी पड़ेगा. इधर कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने कहा है कि वे पार्टी के लिए समर्पित हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने कैश बरामदगी के मामले में केस दर्ज करवाकर तीनों विधायकों को बचाया है, ना कि फंसाया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता राजेंद्र बाबू आज जीवित होते और वे इरफान अंसारी की जगह रहते तो वे भी पार्टी के निर्णय का समर्थन करते.

प्रदेश कांग्रेस के अंदर चल रहे इस गुटबाजी पर कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला कहते हैं कि वे बेहद ही दुखी हैं. इससे पार्टी को ही नुकसान होगा. जो भी विधायक कैश के साथ पकड़े गये हैं उनका पक्ष जानने के बाद पार्टी कदम उठाएगी. विधायक दीपिका पांडे सिंह बताती हैं कि इस मामले में दोनों तरफ से केस होना उचित नहीं है. इसपर तीनों विधायकों की राय जानने के बाद पार्टी आलाकमान निर्णय लेगी.

धनबाद की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा सिंह भी मर्माहत दिखी. उन्होंने भी कांग्रेस के अंदर चल रहे गुटबाजी और मुकदमेबाजी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि संगठन के अंदर बैठकर इस पर कोई निर्णय हो सकता था. उन्होंने ये भी कहा जेएमएम गेहूं है जिसमें कांग्रेस घुन की तरह पिस रही है. कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को बंगाल पुलिस ने हावड़ा में पिछले दिनों भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ा था. जिसके बाद इसे सरकार गिराने की साजिश बताते हुए कांग्रेस विधायक जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाना में कांड दर्ज कर इसकी जांच की मांग की थी.

रांची: पश्चिम बंगाल में झारखंड के कांग्रेस विधायकों के पास से कैश बरामदगी (Cash recovered from Congress MLA) के बाद कांग्रेस के अंदर खेमेबाजी (Squabble In Congress) बढ़ गई है. दोनों तरफ से अरगोड़ा थाना में केस दर्ज होने के बाद कांग्रेस के विधायक सशंकित हैं. उन्हें लग रहा है कि इससे ना केवल पार्टी पर असर पड़ेगा बल्कि सरकार पर भी असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में झारखंड के कांग्रेस MLA की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश बरामद, तीन विधायक गिरफ्तार


कांग्रेस के तीन विधायकों के पास से कैश बरामद (Cash recovered from Congress MLA) होने के बाद पार्टी के अंदर ऑल इज वेल नहीं दिख रहा है. कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने इस मामले में अरगोड़ा थाने में एफआईआर करवाई है. इसके बाद पलटवार करते हुए पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के इशारे पर अनुप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. दोनों ओर से केस दर्ज होने के बाद पार्टी के अंदर खलबली मची हुई है. यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि पार्टी को आनेवाले समय में बड़ा नुकसान ना उठाना पड़े.

देखें वीडियो

राजनीतिक जानकार मानते हैं कि पार्टी के अंदर चल रहे इस उठापटक का असर आने वाले समय में इसे सीधे तौर पर सरकार पर भी पड़ेगा. इधर कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने कहा है कि वे पार्टी के लिए समर्पित हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने कैश बरामदगी के मामले में केस दर्ज करवाकर तीनों विधायकों को बचाया है, ना कि फंसाया है. उन्होंने कहा कि उनके पिता राजेंद्र बाबू आज जीवित होते और वे इरफान अंसारी की जगह रहते तो वे भी पार्टी के निर्णय का समर्थन करते.

प्रदेश कांग्रेस के अंदर चल रहे इस गुटबाजी पर कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला कहते हैं कि वे बेहद ही दुखी हैं. इससे पार्टी को ही नुकसान होगा. जो भी विधायक कैश के साथ पकड़े गये हैं उनका पक्ष जानने के बाद पार्टी कदम उठाएगी. विधायक दीपिका पांडे सिंह बताती हैं कि इस मामले में दोनों तरफ से केस होना उचित नहीं है. इसपर तीनों विधायकों की राय जानने के बाद पार्टी आलाकमान निर्णय लेगी.

धनबाद की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा सिंह भी मर्माहत दिखी. उन्होंने भी कांग्रेस के अंदर चल रहे गुटबाजी और मुकदमेबाजी पर नाराजगी जताते हुए कहा कि संगठन के अंदर बैठकर इस पर कोई निर्णय हो सकता था. उन्होंने ये भी कहा जेएमएम गेहूं है जिसमें कांग्रेस घुन की तरह पिस रही है. कांग्रेस के तीन विधायक इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी और राजेश कच्छप को बंगाल पुलिस ने हावड़ा में पिछले दिनों भारी मात्रा में कैश के साथ पकड़ा था. जिसके बाद इसे सरकार गिराने की साजिश बताते हुए कांग्रेस विधायक जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाना में कांड दर्ज कर इसकी जांच की मांग की थी.

Last Updated : Aug 3, 2022, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.