ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी, करीब 30 हजार लोगों ने ही लिया वैक्सीन - वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी

प्रदेश में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी है. एक दिन में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति अब तक नहीं हो पाई है.

speed-of-corona-vaccination-is-slow-in-jharkhand
झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : May 29, 2021, 3:15 AM IST

रांचीः झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग राज्य में 45+ आयु वर्ग वाले लोगों में वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए सभी डीसी को भले ही आदेश जारी किए हों, पर राज्य में टीकाकरण की रफ्तार बेहद चिंताजनक है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में 18+ के टीकाकरण पर ग्रहण, कई जिलों में वैक्सीन खत्म


28 मई को राज्य में पहला डोज और दूसरा डोज मिलाकर 29828 लोगों ने ही वैक्सीन लिया. जिसमें 45+ वाले 5611 लोगों ने पहला और 3822 लोगों ने दूसरा डोज लिया. शुक्रवार को पहला डोज के लिए 53700 लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य के सामने महज 24782 लोगों ने पहला डोज लिया तो दूसरे डोज में 177223 लोगों को वैक्सीन देने के लक्ष्य के सामने महज 5046 लोगों को टीका दिया गया.

राज्य में अबतक 33 लाख 95 हजार 671 लोगों ने लिया है पहला डोज
राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन का पहला डोज कुल 33 लाख 95 हजार 671 लोगों को दिया गया है. जिसमें 2 लाख 2 हजार 906 हेल्थ केअर वर्कर, 3 लाख 38 हजार 700 फ्रंट लाइन वर्कर, 4 लाख 82 हजार 54 लोग 18+ हैं. जबकि 23 लाख 72 हजार 11 की संख्या 45+ वालों की है.

करीब 7 लाख लोगों ने लिया है दूसरा डोज
राज्य में अब तक कुल 6 लाख 96 हजार 659 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. जिसमें 1 लाख 46 हजार 168 हेल्थ केअर वर्कर, 1 लाख 89 हजार 389 फ्रंट लाइन वर्कर और 3 लाख 61 हजार 102 की संख्या 45+ की है.

रांचीः झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग राज्य में 45+ आयु वर्ग वाले लोगों में वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए सभी डीसी को भले ही आदेश जारी किए हों, पर राज्य में टीकाकरण की रफ्तार बेहद चिंताजनक है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में 18+ के टीकाकरण पर ग्रहण, कई जिलों में वैक्सीन खत्म


28 मई को राज्य में पहला डोज और दूसरा डोज मिलाकर 29828 लोगों ने ही वैक्सीन लिया. जिसमें 45+ वाले 5611 लोगों ने पहला और 3822 लोगों ने दूसरा डोज लिया. शुक्रवार को पहला डोज के लिए 53700 लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य के सामने महज 24782 लोगों ने पहला डोज लिया तो दूसरे डोज में 177223 लोगों को वैक्सीन देने के लक्ष्य के सामने महज 5046 लोगों को टीका दिया गया.

राज्य में अबतक 33 लाख 95 हजार 671 लोगों ने लिया है पहला डोज
राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन का पहला डोज कुल 33 लाख 95 हजार 671 लोगों को दिया गया है. जिसमें 2 लाख 2 हजार 906 हेल्थ केअर वर्कर, 3 लाख 38 हजार 700 फ्रंट लाइन वर्कर, 4 लाख 82 हजार 54 लोग 18+ हैं. जबकि 23 लाख 72 हजार 11 की संख्या 45+ वालों की है.

करीब 7 लाख लोगों ने लिया है दूसरा डोज
राज्य में अब तक कुल 6 लाख 96 हजार 659 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. जिसमें 1 लाख 46 हजार 168 हेल्थ केअर वर्कर, 1 लाख 89 हजार 389 फ्रंट लाइन वर्कर और 3 लाख 61 हजार 102 की संख्या 45+ की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.