ETV Bharat / city

पर्व-त्योहारों को लेकर एक बार फिर गुलजार हुआ रेलवे स्टेशन, स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था से यात्री दिखे संतुष्ट

author img

By

Published : Nov 17, 2020, 1:53 PM IST

ईटीवी भारत की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन की पड़ताल की है. इस दौरान हजानने की कोशिश की है कि क्या वाकई में स्पेशल ट्रेनों में सुरक्षा की व्यवस्था है. सफर के बाद और सफर से पहले ट्रेनों को सेनेटाइज किया जा रहा है. यात्रियों को कितनी सुविधा दी जा रही है?

special-train-started-from-ranchi-for-the-festival
रांची रेलवे स्टेशन

रांची: लोक आस्था का महापर्व छठ मनाने बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं. इस दौरान ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है और भीड़ को कम करने के लिए और यात्रियों के डिमांड पर रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन स्पेशल ट्रेनों में क्या कुछ व्यवस्थाएं हैं, क्या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन यात्रा के दौरान हो पा रहा है, यात्री रेलवे की व्यवस्था से कितना संतुष्ट है? इसकी पड़ताल ईटीवी भारत की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन में की.

देखिए पूरी खबर

कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू

पर्व त्योहारों के मद्देनजर खासकर महापर्व छठ को देखते हुए रेलवे की ओर से यात्रियों की डिमांड पर रांची रेल मंडल से भी कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं. खासकर इन ट्रेनों को कोविड-19 के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन के तर्ज पर संचालित की जा रही है. बिहार जाने वाली कई ट्रेनें रांची और हटिया से खुल रही हैं और रांची रेल मंडल के इन दोनों स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था देखने को मिल रही है. ईटीवी भारत की टीम ने एक बार फिर गुलजार हुए इन रेलवे स्टेशनों की पड़ताल की है. इस दौरान हमने जानने की कोशिश की है कि क्या वाकई में स्पेशल ट्रेनों में सुरक्षा की व्यवस्था है. सफर के बाद और सफर से पहले ट्रेनों को सेनेटाइज किया जा रहा है. यात्रियों को कितनी सुविधा दी जा रही है.

बरती जा रही पूरी सावधानी

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है कि नहीं और थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद प्लेटफार्म के अंदर यात्रियों को प्रवेश करवाया जा रहा है कि नहीं. रांची रेलवे स्टेशन में यह तमाम व्यवस्थाएं मुकम्मल दिखी. पहले की तुलना में रेल यातायात में काफी सुधार दिखा. यात्रियों को बैठने के लिए रेलवे स्टेशन पर कतार से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए कुर्सियां लगाई गई है. तमाम यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग कर ही स्टेशन के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. आरपीएफ के जवान हर जगह पर मुस्तैद दिखे. इस दौरान हमारी टीम ने कुछ यात्रियों से भी व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर बातचीत की है. यात्रियों का कहना है कि पहले की तुलना में रेलवे का सफर सुरक्षित हुआ है. आरपीएफ की टीम लगातार ट्रेनों के अंदर भी पेट्रोलिंग करती है और यात्रियों से बातचीत भी करते हैं.

ये भी पढ़ें: पुल का मरम्मत नहीं होने से आसपास के लोग काट रहे चांदी, जानिए क्या है वजह?

यात्रियों को होना होगा सजग

हालांकि, कोविड-19 गाइडलाइन के तहत व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए यात्रियों को भी सजग होना होगा. स्टेशन पहुंच रहे यात्री एक-दूसरे से दूरी बनाकर प्लेटफॉर्म के अंदर प्रवेश करें. ना की भीड़ और हुजूम जुटाए ताकि व्यवस्था में जुटे लोगों को परेशानी न हो, क्योंकि व्यवस्था बहाल करने के बाद भी लोग अपने आप को बदलने का नाम ही नहीं लेते. ट्रेनों में सवार होने के लिए पर्याप्त समय दिया जा रहा है. इसके बावजूद लोग जल्दबाजी कर रहे हैं और इसी जल्दबाजी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में कठिनाई आ रही है.

रांची: लोक आस्था का महापर्व छठ मनाने बड़ी संख्या में लोग अपने घर जाते हैं. इस दौरान ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है और भीड़ को कम करने के लिए और यात्रियों के डिमांड पर रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन स्पेशल ट्रेनों में क्या कुछ व्यवस्थाएं हैं, क्या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन यात्रा के दौरान हो पा रहा है, यात्री रेलवे की व्यवस्था से कितना संतुष्ट है? इसकी पड़ताल ईटीवी भारत की टीम ने रांची रेलवे स्टेशन में की.

देखिए पूरी खबर

कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू

पर्व त्योहारों के मद्देनजर खासकर महापर्व छठ को देखते हुए रेलवे की ओर से यात्रियों की डिमांड पर रांची रेल मंडल से भी कई ट्रेनें चलाई जा रही हैं. खासकर इन ट्रेनों को कोविड-19 के मद्देनजर स्पेशल ट्रेन के तर्ज पर संचालित की जा रही है. बिहार जाने वाली कई ट्रेनें रांची और हटिया से खुल रही हैं और रांची रेल मंडल के इन दोनों स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था देखने को मिल रही है. ईटीवी भारत की टीम ने एक बार फिर गुलजार हुए इन रेलवे स्टेशनों की पड़ताल की है. इस दौरान हमने जानने की कोशिश की है कि क्या वाकई में स्पेशल ट्रेनों में सुरक्षा की व्यवस्था है. सफर के बाद और सफर से पहले ट्रेनों को सेनेटाइज किया जा रहा है. यात्रियों को कितनी सुविधा दी जा रही है.

बरती जा रही पूरी सावधानी

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है कि नहीं और थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद प्लेटफार्म के अंदर यात्रियों को प्रवेश करवाया जा रहा है कि नहीं. रांची रेलवे स्टेशन में यह तमाम व्यवस्थाएं मुकम्मल दिखी. पहले की तुलना में रेल यातायात में काफी सुधार दिखा. यात्रियों को बैठने के लिए रेलवे स्टेशन पर कतार से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए कुर्सियां लगाई गई है. तमाम यात्रियों को थर्मल स्क्रीनिंग कर ही स्टेशन के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. आरपीएफ के जवान हर जगह पर मुस्तैद दिखे. इस दौरान हमारी टीम ने कुछ यात्रियों से भी व्यवस्था और साफ-सफाई को लेकर बातचीत की है. यात्रियों का कहना है कि पहले की तुलना में रेलवे का सफर सुरक्षित हुआ है. आरपीएफ की टीम लगातार ट्रेनों के अंदर भी पेट्रोलिंग करती है और यात्रियों से बातचीत भी करते हैं.

ये भी पढ़ें: पुल का मरम्मत नहीं होने से आसपास के लोग काट रहे चांदी, जानिए क्या है वजह?

यात्रियों को होना होगा सजग

हालांकि, कोविड-19 गाइडलाइन के तहत व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के लिए यात्रियों को भी सजग होना होगा. स्टेशन पहुंच रहे यात्री एक-दूसरे से दूरी बनाकर प्लेटफॉर्म के अंदर प्रवेश करें. ना की भीड़ और हुजूम जुटाए ताकि व्यवस्था में जुटे लोगों को परेशानी न हो, क्योंकि व्यवस्था बहाल करने के बाद भी लोग अपने आप को बदलने का नाम ही नहीं लेते. ट्रेनों में सवार होने के लिए पर्याप्त समय दिया जा रहा है. इसके बावजूद लोग जल्दबाजी कर रहे हैं और इसी जल्दबाजी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में कठिनाई आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.