ETV Bharat / bharat

कोडरमा में गरजे यूपी के उपमुख्यमंत्री, कहा- झारखंड में चल रही जमानत वाली सरकार - BJP Parivartan Yatra - BJP PARIVARTAN YATRA

UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya in BJP Parivartan Yatra. कोडरमा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा की रथ निकली. इसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री समेत आला नेता शामिल हुए. यूपी के उपमुख्यमंत्री ने हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दोहराया.

Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya participated in BJP Parivartan Yatra in Koderma
कोडरमा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा (डिजाइन इमेज) (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2024, 5:28 PM IST

कोडरमा: भाजपा की परिवर्तन यात्रा रविवार को कोडरमा पहुंची. शहर के सुभाष चौक से लेकर ब्लॉक मैदान तक परिवर्तन रथ पर सवार होकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक डॉ. नीरा यादव समेत अन्य भाजपा नेता कार्यक्रम स्थल ब्लॉक मैदान पहुंचे. जहां परिवर्तन सभा का आयोजन किया गया. इस परिवर्तन सभा में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए और उन्होंने हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने की हुंकार भरी.

भाजपा की परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फिलहाल झारखंड में जमानत वाली सरकार है. यहां के मुख्यमंत्री बेल पर हैं, ऐसी सरकार से राज्य का भला नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि राज्य में जब डबल इंजन की सरकार होगी तो रफ्तार भी डबल होगी और इसे साकार करने का समय आ गया है. वहीं मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जहां-जहां परिवर्तन यात्रा होती है. वहां भाजपा की सरकार बनना तय हो जाता है और यहां भी इस परिवर्तन यात्रा के जरिए सत्ता का परिवर्तन का रास्ता तय हो गया है.

कोडरमा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा (ETV Bharat)
Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya participated in BJP Parivartan Yatra in Koderma
भाजपा की परिवर्तन यात्रा में यूपी के डिप्टी सीएम समेत अन्य नेता (ETV Bharat)

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. पार्टी नेताओं ने ना सहेंगे, ना कहेंगे अब बदल के रहेंगे, का नारे लगाते हुए जनसभा की शुरुआत की. इस जनसभा को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार के 5 साल पूरे होने को हैं. लेकिन जितने वादे सरकार बनने से पूर्व किए गए थे, सारे वादे अभी भी अधूरे हैं और राज्य की जनता ठगी हुई महसूस कर रही है. उन्होंने इस परिवर्तन रैली के जरिए हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने और भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लोगों को दिलाया. वहीं विधायक डॉ. नीरा यादव ने भी सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार की नाकामियों को गिनाया.

इसे भी पढ़ें- कल खूंटी पहुंचेंगे जेपी नड्डा, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में परिवर्तन यात्रा की करेंगे शुरुआत - BJP Parivartan Yatra

इसे भी पढ़ें- झामुमो, कांग्रेस और राजद झारखंड के विकास का स्पीड ब्रेकर है- राजनाथ सिंह - Rajnath Singh

इसे भी पढ़ें- बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गिरिडीह में की सभा, कहा- एससी-एसटी आरक्षण को खत्म करने की ख्वाहिश पाले हुए है कांग्रेस - Samrat Choudhary

कोडरमा: भाजपा की परिवर्तन यात्रा रविवार को कोडरमा पहुंची. शहर के सुभाष चौक से लेकर ब्लॉक मैदान तक परिवर्तन रथ पर सवार होकर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और विधायक डॉ. नीरा यादव समेत अन्य भाजपा नेता कार्यक्रम स्थल ब्लॉक मैदान पहुंचे. जहां परिवर्तन सभा का आयोजन किया गया. इस परिवर्तन सभा में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल हुए और उन्होंने हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने की हुंकार भरी.

भाजपा की परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि फिलहाल झारखंड में जमानत वाली सरकार है. यहां के मुख्यमंत्री बेल पर हैं, ऐसी सरकार से राज्य का भला नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि राज्य में जब डबल इंजन की सरकार होगी तो रफ्तार भी डबल होगी और इसे साकार करने का समय आ गया है. वहीं मीडिया से बात करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जहां-जहां परिवर्तन यात्रा होती है. वहां भाजपा की सरकार बनना तय हो जाता है और यहां भी इस परिवर्तन यात्रा के जरिए सत्ता का परिवर्तन का रास्ता तय हो गया है.

कोडरमा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा (ETV Bharat)
Uttar Pradesh Deputy CM Keshav Prasad Maurya participated in BJP Parivartan Yatra in Koderma
भाजपा की परिवर्तन यात्रा में यूपी के डिप्टी सीएम समेत अन्य नेता (ETV Bharat)

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. पार्टी नेताओं ने ना सहेंगे, ना कहेंगे अब बदल के रहेंगे, का नारे लगाते हुए जनसभा की शुरुआत की. इस जनसभा को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि हेमंत सरकार के 5 साल पूरे होने को हैं. लेकिन जितने वादे सरकार बनने से पूर्व किए गए थे, सारे वादे अभी भी अधूरे हैं और राज्य की जनता ठगी हुई महसूस कर रही है. उन्होंने इस परिवर्तन रैली के जरिए हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने और भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लोगों को दिलाया. वहीं विधायक डॉ. नीरा यादव ने भी सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार की नाकामियों को गिनाया.

इसे भी पढ़ें- कल खूंटी पहुंचेंगे जेपी नड्डा, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में परिवर्तन यात्रा की करेंगे शुरुआत - BJP Parivartan Yatra

इसे भी पढ़ें- झामुमो, कांग्रेस और राजद झारखंड के विकास का स्पीड ब्रेकर है- राजनाथ सिंह - Rajnath Singh

इसे भी पढ़ें- बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गिरिडीह में की सभा, कहा- एससी-एसटी आरक्षण को खत्म करने की ख्वाहिश पाले हुए है कांग्रेस - Samrat Choudhary

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.