रांची: श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी बीच रांची रेल मंडल के हटिया स्टेशन पर जयपुर से एक स्पेशल ट्रेन सोमवार की शाम पहुंची. इस ट्रेन में लगभग 1 हजार 440 यात्री सवार थे. हटिया स्टेशन पर तमाम यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई फिर इन्हें संबंधित जिलों के लिए भेजा गया.
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. वहीं, अन्य राज्यों में फंसे हुए श्रमिक, विद्यार्थी और अन्य यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए रेल मंत्रालय की तरफ से विशेष ट्रेन और श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. बता दें कि सोमवार की शाम रांची के हटिया स्टेशन पर ट्रेन संख्या 04867 जयपुर - हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन का आगमन हुआ. वहीं, विशेष ट्रेन से आगमन करने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का पूरा अमल करते हुए डॉक्टर की टीम ने ट्रेन के सभी यात्रियों की विशेष निगरानी के तहत सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतारा गया, फिर बसों के जरिए संबंधित जिलों के लिए भेजा गया.
ये भी पढे़ं- कोल इंडिया के निजीकरण का सवाल ही नहीं: कोयला मंत्री
बता दें कि ट्रेन संख्या 04867 जयपुर- हटिया श्रमिक स्पेशल ट्रेन का हटिया स्टेशन पर शाम 5 बजकर 45 मिनट में आगमन हुआ. इस ट्रेन से लगभग 1 हजार 440 यात्रियों का आगमन हुआ. राज्य के विभिन्न जिलों के लिए यहां बसों की व्यवस्था की गई थी. पहले से चली आ रही व्यवस्थाओं पर अमल करते हुए तमाम यात्रियों को गंतव्य के लिए भेजा गया.