रांचीः कोरोना वायरस के मद्देनजर बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल में सतर्कता बरती जा रही है बुंडू अनुमंडल में डॉक्टर नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मास्क लगाकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों से कोरोना से बचने के लिए आवश्यक सावधानियों की भी जानकारी दे रहे हैं. बता दें कि बुंडू अनुमंडल अस्पताल में बड़ी संख्या में दूर दराज से मरीज और उनके परिजन पहुंचते हैं.
ऐसे में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सतर्कता बरतना जरूरी बन गया है. जितने भी मरीज पहुंचते हैं उनसे 1 एक मीटर की दूरी बनाकर प्रिसक्रिप्शन लिखी जा रही है. साथी ही स्वच्छता सफाई और कोरोना को लेकर आवश्यक पहलुओं की भी जानकारी दी जा रही है. हाथ धुलाई समेत मास्क की अनिवार्यता का भी खासा ध्यान दिया जा रहा है.
ये भी पढे़ं- कोरोना का होगा खात्मा! जनता कर्फ्यू को देशवासियों का समर्थन, पाकुड़ की सड़कें हुई सूनी
विगत छह मार्च को बुंडू का स्थायी निवासी विदेश से लौटा है. कोरोना के मद्देनजर युवक (अंकित जायसवाल) के परिजनों और थाना पुलिस ने रिम्स में जाकर स्वास्थ्य जांच कराने का निर्देश दिया. विदेश से लौटने के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गयी थी. बुंडू अनुमंडल में कोरोना को लेकर विशेष एहतियात बरती जा रही है.