रांची: स्पेशल पुलिस आब्जर्वर के रूप में चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त किए गए मणिपुर के पूर्व डीजी मृणाल कांति दास ने कहा कि दूसरे चरण में हुई घटना से विचलित होने की जरूरत नहीं है. प्रणाल कांति ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में ऐसी घटनाएं होती हैं. इनसे विचलित होने की जरूरत नहीं है.
दरअसल, दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान हुई सिसई और चाईबासा में हिंसा की घटना के बाद पूर्व डीजी मृणाल कांति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे से मिलने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि लोगों को आगे आकर मतदान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अन्य जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है और ऐसी घटना से सीख मिलती है. सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है और सिसई की घटना पर इंक्वायरी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: रघुवर दास ने सपरिवार दिया वोट, कहा- प्रत्याशी के साथ एक वोटर भी हूं
दरअसल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले हुई नक्सली हिंसा की वारदात के बाद चुनाव आयोग ने पहल करते हुए दास को झारखंड में स्पेशल पुलिस ऑब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया है. 1977 बैच के आईपीएस ऑफिसर रहे दास मणिपुर में डीजीपी भी रह चुके हैं. इसके साथ ही 2019 में उन्हें लोकसभा चुनावों के दौरान त्रिपुरा और मिजोरम में स्पेशल ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया था.