ETV Bharat / city

रेलवे का बड़ा फैसला, हावड़ा से रांची रेल मंडल तक चलेगी स्पेशल पार्सल ट्रेन

देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत हावड़ा से रांची के लिए स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगी, इसमें उपभोक्ता अपने जरूरत के हिसाब से सामान गंतव्य तक पहुंचा सकते हैं. जिसमें खाद्यन सामग्रियों के अलावे जरूरत के तमाम सामान पार्सल किया जा सकता है.

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 11:05 PM IST

Special parcel train will run
कॉन्सेप्ट इमेज

रांची: रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत हावड़ा से रांची के लिए स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगी, इसकी जानकारी रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने दी है. इस ट्रेन में खाद्यान्न सामग्रियों के अलावे तमाम आवश्यक सामग्री विभिन्न रेलवे स्टेशनों से गंतव्य तक भेजी जाएगी.

बता दें कि लॉकडाउन के कारण देश के तमाम पैसेंजर ट्रेन बंद है. लेकिन मालवाहक ट्रेन लगातार संचालित हो रही है, विभिन्न सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए ट्रेन के लोको पायलट मालवाहक ट्रेनों को गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं. वहीं पार्सल भेजनेवाले उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर रेलवे की ओर से आई है. रेलवे ने हावड़ा से रांची रेल मंडल के लिए स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगी, इसमें उपभोक्ता अपने जरूरत के हिसाब से सामान गंतव्य तक पहुंचा सकते हैं. जिसमें खाद्यन सामग्रियों के अलावे जरूरत के तमाम सामान पार्सल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- लालू यादव की परोल का रास्ता बंद, आर्थिक अपराध और 7 साल से अधिक सजा पानेवालों को परोल नहीं


इसकी जानकारी देते हुए रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि लोगों की मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. यह स्पेशल पार्सल ट्रेन रांची रेल मंडल के मुरी, बोकारो, हटिया, रांची रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी. जिसमें तमाम जरूरत के सामान भेजे जाएंगे और गंतव्य तक पहुंचाया भी जाएगा.

रांची: रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले के तहत हावड़ा से रांची के लिए स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगी, इसकी जानकारी रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने दी है. इस ट्रेन में खाद्यान्न सामग्रियों के अलावे तमाम आवश्यक सामग्री विभिन्न रेलवे स्टेशनों से गंतव्य तक भेजी जाएगी.

बता दें कि लॉकडाउन के कारण देश के तमाम पैसेंजर ट्रेन बंद है. लेकिन मालवाहक ट्रेन लगातार संचालित हो रही है, विभिन्न सुरक्षात्मक कदम उठाते हुए ट्रेन के लोको पायलट मालवाहक ट्रेनों को गंतव्य तक पहुंचा रहे हैं. वहीं पार्सल भेजनेवाले उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर रेलवे की ओर से आई है. रेलवे ने हावड़ा से रांची रेल मंडल के लिए स्पेशल पार्सल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन 9 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगी, इसमें उपभोक्ता अपने जरूरत के हिसाब से सामान गंतव्य तक पहुंचा सकते हैं. जिसमें खाद्यन सामग्रियों के अलावे जरूरत के तमाम सामान पार्सल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- लालू यादव की परोल का रास्ता बंद, आर्थिक अपराध और 7 साल से अधिक सजा पानेवालों को परोल नहीं


इसकी जानकारी देते हुए रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार ने बताया कि लोगों की मांग को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. यह स्पेशल पार्सल ट्रेन रांची रेल मंडल के मुरी, बोकारो, हटिया, रांची रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी. जिसमें तमाम जरूरत के सामान भेजे जाएंगे और गंतव्य तक पहुंचाया भी जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.