रांची: कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम और बचाव को लेकर पूरे देश में लगातार कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय रेल विभाग भी सराहनीय काम कर रहा है. सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे मुख्यालय से एक विशेष मेडिकल ट्रेन संतरागाछी और हटिया के बीच चलाई गई.
इस विशेष पार्सल ट्रेन में अत्यंत महत्वपूर्ण मेडिकल के उपकरण, पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स, सैनिटाइजर और दवाइयों का वितरण दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर, चक्रधरपुर, रांची और आद्रा रेल मंडल में किया गया. यह ट्रेन खड़गपुर-टाटा चक्रधरपुर-हटिया-आद्रा से होते हुए चलाई गई. रेलवे की ओर से जानकारी मिली है कि इस विशेष मेडिकल ट्रेन में सभी रेलकर्मी थे.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह के चैताडीह में महिला ने बच्चे को दिया जन्म, लोगों ने कहा- बधाई हो लॉकडाउन हुआ है!
इस ट्रेन में किसी भी बाहरी व्यक्ति ने यात्रा नहीं की है. विशेष मेडिकल ट्रेन में सभी रेल कर्मचारियों का यात्रा प्रारंभ होने के दैरान ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सारे प्रोटोकॉल का पालन किया गया. सारे कर्मचारियों की स्क्रीनिंग और मेडिकल चेकअप के बाद ही वे ट्रेन में सवार हुए.
मेडिकल सामग्रियों के लिए पार्सल स्पेशल ट्रेन
इस विशेष मेडिकल पार्सल ट्रेन के चलने से दक्षिण पूर्व रेलवे के चारों मंडलों के अस्पतालों में मेडिकल उपकरण और दवाइयों के पहुंचने से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम करने में महत्वपूर्ण सहायता मिली है.