ETV Bharat / city

बिहार-झारखंड सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान, चुनाव से पहले रांची में बनी रणनीति

बिहार चुनावों का बिगुल बज गया है. राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ सुरक्षाकर्मी भी बिहार चुनाव और झारखंड में हो रहे उप चुनाव को हिंसा मुक्त बनाने के लिए कमर कस चुके हैं. चुनावों में नक्सली किसी तरह से खलल ना डाल पाए इसे लेकर झारखंड पुलिस बिहार-झारखंड की सीमा पर विशेष अभियान चलाएगी.

campaign will run against Naxalites
पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : Oct 1, 2020, 7:23 AM IST

रांची: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में नक्सली कोई खलल ना डाल पाए इसके लिए झारखंड पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट पर है. बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों राज्यों की सीमा पर नक्सलियों की गतिविधियों को रोकने की रणनीति बनाने को लेकर केंद्र सरकार के विशेष सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार, सीआरपीएफ के डीजी आनंद प्रकाश और सीआरपीएफ के विशेष डीजी कुलदीप सिंह झारखंड पहुंचे. झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद के विजय कुमार ने झारखंड के डीजीपी और आला पुलिस अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ कैंप में बैठक की.


झारखंड डीजीपी के साथ बैठक
विशेष सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार, सीआरपीएफ डीजी आनंद प्रकाश और सीआरपीएफ के विशेष डीजी कुलदीप सिंह रांची के तिरिल स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में झारखंड पुलिस के आला अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में झारखंड के डीजीपी एमबी राव, आईजी अभियान साकेत सिंह सहित कई अधिकारी शामिल थे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान में और तेजी लाई जाएगी. वहीं, बिहार चुनाव को देखते हुए विशेष रणनीति के तहत झारखंड बिहार की सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी, नक्सलियों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि झारखंड पुलिस बिहार पुलिस और केंद्रीय बलों के साथ मिलकर झारखंड बिहार की सीमा पर विशेष अभियान चलाएगी ताकि नक्सलियों के मंसूबों पर नकेल कसी जा सके.

ये भी पढ़ें: एक करोड़ रुपए के साथ 4 लोग गिरफ्तार, बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था कैश

अभियान की हुई समीक्षा
झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सीआरपीएफ लगातार झारखंड पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है और उन्हें लगातार सफलता भी हासिल हो रही है. सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के बीच समन्वय को लेकर भी मीटिंग में बात हुई. मीटिंग के दौरान झारखंड में बड़े अभियान की प्लानिंग भी तय हुई वहीं अब तक जो अभियान चल रहे हैं उसकी समीक्षा भी की गई.

मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात
विशेष सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार अपनी टीम के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की. मुलाकात के दौरान झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और डीजीपी एमवी राव मौजूद थे.

रांची: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में नक्सली कोई खलल ना डाल पाए इसके लिए झारखंड पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट पर है. बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों राज्यों की सीमा पर नक्सलियों की गतिविधियों को रोकने की रणनीति बनाने को लेकर केंद्र सरकार के विशेष सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार, सीआरपीएफ के डीजी आनंद प्रकाश और सीआरपीएफ के विशेष डीजी कुलदीप सिंह झारखंड पहुंचे. झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों का दौरा करने के बाद के विजय कुमार ने झारखंड के डीजीपी और आला पुलिस अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ कैंप में बैठक की.


झारखंड डीजीपी के साथ बैठक
विशेष सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार, सीआरपीएफ डीजी आनंद प्रकाश और सीआरपीएफ के विशेष डीजी कुलदीप सिंह रांची के तिरिल स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में झारखंड पुलिस के आला अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में झारखंड के डीजीपी एमबी राव, आईजी अभियान साकेत सिंह सहित कई अधिकारी शामिल थे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान में और तेजी लाई जाएगी. वहीं, बिहार चुनाव को देखते हुए विशेष रणनीति के तहत झारखंड बिहार की सीमा पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी, नक्सलियों पर कड़ी निगाह रखी जाएगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि झारखंड पुलिस बिहार पुलिस और केंद्रीय बलों के साथ मिलकर झारखंड बिहार की सीमा पर विशेष अभियान चलाएगी ताकि नक्सलियों के मंसूबों पर नकेल कसी जा सके.

ये भी पढ़ें: एक करोड़ रुपए के साथ 4 लोग गिरफ्तार, बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था कैश

अभियान की हुई समीक्षा
झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ अभियान में सीआरपीएफ लगातार झारखंड पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है और उन्हें लगातार सफलता भी हासिल हो रही है. सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के बीच समन्वय को लेकर भी मीटिंग में बात हुई. मीटिंग के दौरान झारखंड में बड़े अभियान की प्लानिंग भी तय हुई वहीं अब तक जो अभियान चल रहे हैं उसकी समीक्षा भी की गई.

मुख्यमंत्री से हुई मुलाकात
विशेष सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार अपनी टीम के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की. मुलाकात के दौरान झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और डीजीपी एमवी राव मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.