रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव 2019 की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा इसकी तैयारी की जा रही है. वहीं, निर्वाचन आयोग द्वारा भी विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर कई तरह की तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने 2 सितंबर से शुरू हुए विशेष कैंप की जानकारी दी है. इसमें मतदाता सूची में त्रुटियों का निराकरण किया जा रहा है. अब तक करीब 29 हजार से ज्यादा आवेदन आयोग को प्राप्त हुए हैं.
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा झारखंड में विधानसभा आम चुनाव 2019 को देखते हुए निबंधित योग्य नागरिक जिनकी आयु 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष या उससे अधिक है, लेकिन मतदाता सूची में गड़बड़ियों के कारण उन्हें परेशानी हो रही है और जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है. ऐसे मतदाताओं के निबंधन के लिए आयोग द्वारा एक अवसर दिया जा रहा है. 2 सितंबर से शुरू हुए कैम्प के जरिए लोग अपनी मतदाता सूची में गड़बड़ियों को सुधारा जा रहा है. यह कैंप हर रविवार को आयोजित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस काम में लगे तमाम कर्मचारियों और अधिकारियों के पदस्थापन और स्थानांतरण पर रोक लगा दी गई है. फिलहाल वो इसी काम में जुटे रहेंगे. तमाम बूथों पर बीएलओ का रहना अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. इस कैम्प के जरिए लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं.