रांचीः Brief Voter List Revision Program के तहत आज रांची सहित राज्यभर के सभी मतदान केंद्रों पर Special Camp लगाया गया. जहां लोगों ने Voter List में नाम दर्ज कराने या किसी भी त्रुटि में सुधार के लिए BLO के पास आवेदन दिया.
इसे भी पढ़ें- मतदाता सूची पुनरीक्षण का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की समीक्षा, आवेदनों का समय पर निष्पादित करने का निर्देश
Election Commission of India का लक्ष्य है कि 1 जनवरी 2022 तक अहर्ता तिथि के सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शामिल हों. विशुद्ध यानी त्रुटि विहीन मतदाता सूची का निर्माण किया जाना इसका मुख्य लक्ष्य है. Chief Electoral Officer के निर्देश पर रविवार को राज्य के सभी मतदान के केद्रों पर विशेष शिविर लगाए गए.
इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन एप और गरूड़ एप के बारे में सभी नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने के लिए सभी मतदान बूथों पर BLO ने लोगों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एंड्राइड फोन से घर बैठे भी कैसे मतदाता सूची में सुधार के लिए आवेदन किया जा सकता है.