रांची: कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Third Wave of Corona) को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पहले से ही तैयारी पूरी कर ली है. खासकर बच्चों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसको लेकर ईटीवी की टीम ने रांची सदर अस्पताल में बच्चों के लिए तैयार किए गए कोरोना वार्ड का जायजा लिया. जहां चाइल्ड वार्ड की दीवारें आकर्षक तस्वीरें पेंट की गई है. जिससे कोई बच्चा इस वार्ड में भर्ती होता है तो उसका मन अस्पताल में विचलित ना हो.
ये भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर से नौनिहालों को बचाना है, ICU-PICU की बारीकियां सीख रही नर्सें
बच्चों के लिए अस्पताल में की खास व्यवस्था
बच्चों के लिए सजाए जा रहे कोरोना वार्ड को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एस मंडल बताते हैं कि रांची सदर अस्पताल (Ranchi Sadar Hospital) में 20 बेड का आईसीयू (ICU) तैयार किया गया है. 20 बेड का जेनरल ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड भी लगाए गए हैं. डॉ. एस मंडल ने बताया कि अगर कोरोना की संभावित तीसरी लहर (Third Wave of Corona) आती है और उसमें ज्यादा बच्चे संक्रमित होते हैं तो उनको बेहतर इलाज देने के लिए जिला प्रशासन और सदर अस्पताल प्रबंधन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है.