ETV Bharat / city

वसूली की शिकायत पर वेश बदलकर निकले एसपी, दो पुलिसवालों को रंगे हाथ दबोचा - खेलगांव चौक

रांची में नो एंट्री में घुसी बसों से वसूली करने वाले दो पुलिसकर्मियों को फिल्मी स्टाइल में ट्रैफिक एसपी ने दबोचा है. इनमें ट्रैफिक सिपाही सुजीत और प्रेमचंद शामिल हैं.

SP suspended two policemen in ranchi
ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 6:32 AM IST

रांची: खेलगांव चौक पर नो एंट्री में घुसी बसों से वसूली करने वाले दो पुलिसकर्मियों को फिल्मी स्टाइल में ट्रैफिक एसपी ने दबोचा है. इनमें ट्रैफिक सिपाही सुजीत और प्रेमचंद शामिल हैं. रांची में जैसे ही जब नो एंट्री का समय हुआ. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग टोपी और जैकेट लगा वेस बदलकर पहुंचे.

इस दौरान एसपी अपने बॉडीगार्ड को भी सादे लिबास में ले गए. सभी छोटे हथियार लेकर पहुंचे थे. ट्रैफिक एसपी ने सड़क किनारे कार रोकी. कार रोक कर अपनी आंखों से देखा कि छतरी में 100-100 रुपए का नोट ट्रैफिक के सिपाही डलवा रहे हैं. नो एंट्री में घुसी हर बसों से वसूली जारी है. यह देख एसपी वहां खुद पहुंचे और दोनों सिपाहियों को एक-एक कर उनकी पीठ पकड़कर खींचा और अपने बॉडीगार्ड को सौंप दिया. बाद में खेलगांव थाने पुलिस और पीसीआर 30 को बुलवाकर सौंप दिया. हालांकि, खूब रोने-गिड़गिड़ाने पर उन्हें छोड़ा गया, लेकिन दोनों को ट्रैफिक एसपी ने लाइन क्लोज करते हुए निलंबित कर दिया है. दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई.

पुराना है छतरी में रुपये डालने का खेल

वसूली की किसी को जानकारी नहीं मिले, इसके लिए छतरी खोलकर उसके गैप में रुपए डालने का खेल चल रहा था. यह खेल पुराना है ताकि किसी को पता नहीं चले. ट्रैफिक एसपी को सूचना मिली थी कि सुबह के समय कांटाटोली से निकलकर खेलगांव होते हुए बूटी मोड़ की ओर जाने वाली बसों को नो एंट्री के बाद भी पार कराया जाता है. इसकी सूचना पाकर एसपी वेश बदलकर धावा बोला और आरोपी पुलिसकर्मियों को दबोच लिया.

ये भी पढ़ें: हत्यारा JCB! दुमका में सबूत के तौर पर हत्या में प्रयोग जेसीबी को न्यायालय में पेश किया गया

स्पष्टीकरण के लिए ट्रैफिक एसपी केवल पकड़े गए पुलिसकर्मी ही नहीं, खेलगांव चौक वाली पोस्ट पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण पूछ कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं. सभी से स्पष्टीकरण मांगकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस छापेमारी के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है.

रांची: खेलगांव चौक पर नो एंट्री में घुसी बसों से वसूली करने वाले दो पुलिसकर्मियों को फिल्मी स्टाइल में ट्रैफिक एसपी ने दबोचा है. इनमें ट्रैफिक सिपाही सुजीत और प्रेमचंद शामिल हैं. रांची में जैसे ही जब नो एंट्री का समय हुआ. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग टोपी और जैकेट लगा वेस बदलकर पहुंचे.

इस दौरान एसपी अपने बॉडीगार्ड को भी सादे लिबास में ले गए. सभी छोटे हथियार लेकर पहुंचे थे. ट्रैफिक एसपी ने सड़क किनारे कार रोकी. कार रोक कर अपनी आंखों से देखा कि छतरी में 100-100 रुपए का नोट ट्रैफिक के सिपाही डलवा रहे हैं. नो एंट्री में घुसी हर बसों से वसूली जारी है. यह देख एसपी वहां खुद पहुंचे और दोनों सिपाहियों को एक-एक कर उनकी पीठ पकड़कर खींचा और अपने बॉडीगार्ड को सौंप दिया. बाद में खेलगांव थाने पुलिस और पीसीआर 30 को बुलवाकर सौंप दिया. हालांकि, खूब रोने-गिड़गिड़ाने पर उन्हें छोड़ा गया, लेकिन दोनों को ट्रैफिक एसपी ने लाइन क्लोज करते हुए निलंबित कर दिया है. दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई.

पुराना है छतरी में रुपये डालने का खेल

वसूली की किसी को जानकारी नहीं मिले, इसके लिए छतरी खोलकर उसके गैप में रुपए डालने का खेल चल रहा था. यह खेल पुराना है ताकि किसी को पता नहीं चले. ट्रैफिक एसपी को सूचना मिली थी कि सुबह के समय कांटाटोली से निकलकर खेलगांव होते हुए बूटी मोड़ की ओर जाने वाली बसों को नो एंट्री के बाद भी पार कराया जाता है. इसकी सूचना पाकर एसपी वेश बदलकर धावा बोला और आरोपी पुलिसकर्मियों को दबोच लिया.

ये भी पढ़ें: हत्यारा JCB! दुमका में सबूत के तौर पर हत्या में प्रयोग जेसीबी को न्यायालय में पेश किया गया

स्पष्टीकरण के लिए ट्रैफिक एसपी केवल पकड़े गए पुलिसकर्मी ही नहीं, खेलगांव चौक वाली पोस्ट पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण पूछ कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं. सभी से स्पष्टीकरण मांगकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस छापेमारी के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.