पटना: 26 दिसंबर गुरुवार के दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है. इस ग्रहण पर पंडित मृत्युंजय मिश्रा का कहना है कि इस बार का ग्रहण शुभ योग नहीं बन रहा है और राष्ट्र के लिए शुभ परिणाम नहीं है. इसको लेकर लोगों को सतर्क रहना चाहिए और ग्रहण के समय कोई शुभ काम ना करें.
पंडित मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि इस बार का सूर्य ग्रहण कंकराकृत खंडग्रास ग्रहण है. ग्रहण का प्रभाव पटना में सुबह 8:21 से शुरू हो जाएगा और दिन के 11:14 ग्रहण से मोक्ष मिलेगा. उन्होंने बताया कि ग्रहण का सूतक बुधवार रात 8 बजे से ही लग रहा है जो ग्रहण की समाप्ति तक रहेगा.
सूर्य ग्रहण का सभी राशियों पर कैसा है प्रभाव
सूर्य ग्रहण के प्रभाव के बारे में पंडित मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि मेष राशि वालों के लिए यह ग्रहण मानहानि का योग बना रहा है.
- वृषभ राशि के लिए मृत्यु तुल्य कष्ट का योग लेकर आ रहा है.
- मिथुन राशि के लिए स्त्री कष्ट होगा.
- कर्क राशि के लिए अच्छा फल है.
- सिंह राशि के लिए चिंताजनक है.
- कन्या राशि के लिए व्यथा है.
- तुला राशि के लिए अच्छा योग है.
- वृश्चिक राशि के लिए क्षति है.
- धनु राशि के लिए घात है.
- मकर राशि के लिए हानि है.
- कुंभ राशि के लिए लाभ है.
- मीन राशि के लिए सुख का योग है. उन्होंने बताया कि सभी नक्षत्रों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ रहा है.
पौष अमावस्या के बारे में पढ़े- करें ये उपाय, दूर होगा पितृ दोष और खुश होंगे पूर्वज (मोक्ष की नगरी गया जी से खास रिपोर्ट)
ग्रहण का देश पर क्या होगा प्रभाव
पंडित मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि कुल मिलाकर यह सूर्य ग्रहण अच्छा प्रभाव नहीं दे रहा है और पहले से ही देश के हालात सही नहीं है. इस ग्रहण से देश में प्राकृतिक आपदा का योग बन रहा है.
क्या करें और क्या ना करें ग्रहण के दौरान
पंडित मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि सूर्यग्रहण के दौरान अपने गुरु के दिए हुए दीक्षा मंत्र का जप करना चाहिए. उन्होंने कहा कि ग्रहण के दौरान गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए और शुद्ध सात्विक रहना चाहिए.