रांची: कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. हाथों को साबुन और सेनिटाइजर या हैंडवाश से धोएं. जब भी घर से बाहर निकलें तो फेस मास्क का इस्तेमाल करके निकलें. ताकि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग जीती जा सकें. लेकिन इस सबसे अलग पिठोरिया के समाजसेवी सहदेव राम निस्वार्थ भाव से क्षेत्र में बाइक के जरिए घूम-घूमकर और अनाउंसमेंट कर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
समाजसेवी सुबह होते ही अपने बाइक से सवार होकर पिथोरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं. साथ ही इस वैश्विक महामारी से किस तरह से बचाव किया जा सकता है, इसके बारे में लोगों बताने का काम करते हैं. इस बारे में समाजसेवी शहदेव राम का कहना है कि क्षेत्र को कोराना से बचाना है. उनका दायित्व है इसलिए लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं, ताकि क्षेत्र में महामारी का प्रवेश नहीं हो सके. इसके साथ ही सब्जी व्यापारी सब्जी बेचने के लिए राजधानी या फिर अन्य जगह पर बेचने जाते हैं. उन्हें भी जागरूक करने का काम करते हैं.