रांची: हिंदपीढ़ी इलाके का रहने वाला स्नैचिंग गिरोह का सरगना और ट्रेनर मो. साकिब उर्फ देवा को जगन्नाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. जेल भेजने से पहले हुई पूछताछ में आरोपी देवा ने बहुत से खुलासे किये हैं. वह शहर के एक दर्जन से अधिक लोगों को स्नैचिंग की ट्रेनिंग दे चुका है.
गिरफ्तार देवा ने किया कई खुलासा
उससे ट्रेनिंग लेकर कई अपराधी इन दिनों छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. उसने पुलिस को यह भी बताया कि गिरोह के कई सदस्यों को मौखिक रूप से ट्रेनिंग देने पर वह समझ नहीं पाते थे. वैसे सदस्यों को डेमो दिखाकर स्नैचिंग का तरीका बताता था. एक बाइक पर वह खुद रहता था और सीखने वाले को दूसरी बाइक पर रखता था. महिला से पर्स और चेन स्नैचिंग कर उन्हें छीनने का तरीका बताता था. पूछताछ में उसने वर्तमान में शहर में चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वालों के नाम का भी खुलासा किया है.
आरोपी देवा ने बताया कि उसके कुछ दोस्त नशीली पदार्थ का सेवन करते थे. उन्हीं के साथ रहकर वह नशीले पदार्थ का सेवन करने लगा. नशा का पैसा जुगाड़ करने के लिए वह छिनतई की वारदात को अंजाम देने लगा. 2013-14 से वह छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहा है. उसने पुलिस को यह भी बताया कि एक साल से इस तरह की किसी भी वारदात को अंजाम नहीं दिया है.
छिनतई के दौरान महिलाओं की रखता ख्याल
पूछताछ में आरोपी देवा ने बताया कि छिनतई की वारदात को अंजाम देने के वक्त इस बात का ख्याल रखते थे कि महिलाएं जख्मी न हो जाए. हालांकि, कई वारदात को अंजाम देने के वक्त महिलाएं जख्मी हो गई है. उसने बताया कि ट्रेनिंग देते वक्त भी शार्गिदों को महिलाओं का ख्याल रखने की सलाह दी जाती थी.
हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस ने आरोपी देवा को भट्टी चौक से बुधवार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद आरोपी को जगन्नाथपुर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी देवा के खिलाफ जगन्नाथपुर, सदर थाने में कई मामले दर्ज हैं. कुछ मामलों में वह फरार चल रहा था. रांची के सीनियर एसपी ने बताया कि साकिब उर्फ देवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में उसने बताया कि वह कई लड़कों को स्नैचिंग की ट्रेनिंग देता था.