रांची: पूर्व सांसद स्वर्गीय लालू उरांव की बेटी स्मिता लकड़ा ने शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने सदस्यता देने के साथ उन्हें प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत किया. उन्होंने उम्मीद जताई है कि संगठन को मजबूत करने में वह अहम भूमिका निभाएंगी.
राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद लालू उरांव का संबंध राजद सुप्रीमो लालू यादव के साथ हमेशा से बेहतर रहा था. ऐसे में उनकी बेटी स्मिता लकड़ा ने राष्ट्रीय जनता दल की नीति और सिद्धांतों पर विश्वास जताते हुए पार्टी की सामाजिक, न्याय और धर्मनिरपेक्षता से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली है. उन्होंने कहा कि स्मिता लकड़ा की भी इच्छा है कि वह अपने पिता की तरह जनता की सेवा में अहम योगदान दें.
उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद स्वर्गीय लालू उरांव जनता पार्टी में सांसद रह चुके थे और वह काफी सक्रिय थे. ऐसे में उन्होंने उम्मीद जताई है कि उनकी बेटी के राष्ट्रीय जनता दल में आने से संगठन को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि उनकी वरीयता को देखते हुए उन्हें प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनीत किया गया है.
ये भी पढ़ें- चतरा: किसानों के पास नहीं है सिंचाई की व्यवस्था, सरकार से मदद की 'दरकार'
पार्टी की सदस्यता लेने के बाद स्मिता लकड़ा ने कहा कि उनके पिता का पॉलिटिकल करियर बिरसा सेवादल से शुरू हुआ था. उन्होंने झारखंड आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए लोगों के लिए काम किया था. उन्हीं के नक्शे कदम पर वह भी चलना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के लिए उनके पिता की ओर से छोड़े गए कामों को वह आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगी. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव का आशीर्वाद उन्हें मिला है और उन्होंने जो विश्वास उन पर जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी.