ETV Bharat / city

झारखंड सीआईडी मुख्यालय में दोबारा कोरोना विस्फोट, 60 कर्मी पाए गए पॉजिटिव - रांची की खबर

झारखंड सीआईडी मुख्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एक साथ 60 से ज्यादा कर्मी संक्रमित पाए गए हैं. झारखंड में कोरोना संक्रमण के कारण अनुसंधान और जांच का काम प्रभावित हुआ है.

Jharkhand CID Headquarters
झारखंड सीआईडी मुख्यालय
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 8:27 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 6:17 AM IST

रांची: कोविड संक्रमण की वजह से झारखंड में पुलिसिंग का काम सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है. अब तक पूरे झारखंड में 900 से ज्यादा पुलिसकर्मी पॉजिटिव हो चुके है. सीआईडी और पुलिस मुख्यालय का हाल सबसे ज्यादा खराब है.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, जानिए कितना तैयार है स्वास्थ्य विभाग

सीआईडी मुख्यालय में कोरोना विस्फोट: झारखंड में कोरोना के कारण सीआईडी की अनुसंधान प्रभावित हो रही है. जानकारी के मुताबिक झारखंड सीआईडी मुख्यालय के तकरीबन 200 कर्मियों में से 60 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक कुछ दिन पहले भी 40 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए थे, बाद में फिर 20 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले. हालत ये है कि सीआईडी के डीआईजी और एसपी भी संक्रमित हो चुके हैं. सीआईडी में एक ही डीएसपी व एसपी हैं. ऐसे में सभी शाखाओं का कामकाज व अनुसंधान भी ठप पड़ा हुआ है. सीआईडी डीआईजी के शाखा में तैनात लगभग सभी कर्मी संक्रमित पाए गए हैं.

झारखंड में 900 पुलिसकर्मी संक्रमित: झारखंड पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में वरीय आईपीएस अधिकारियो, जिलों के एसपी, आईजी स्तर के अधिकारियों समेत 900 से अधिक पुलिसकर्मी दिसंबर महीनें से अबतक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि अधिकांश पुलिसकर्मियों में कोई गंभीर लक्षण नहीं है. बता दें कि राज्य में 95 फीसदी से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना की वैक्सीन ले चुके हैं.

पुलिस लाइन से संक्रमितों को कूटे भेजा गया: राजधानी रांची में भी 150 से अधिक पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. पुलिस लाइन में जो पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए थे उन्हें धुर्वा स्थित आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है ताकि उनका वहां बेहतर इलाज और देखरेख हो सके. कई थाना क्षेत्रों से पकड़े गए कुछ आरोपी भी पॉजिटिव पाए गये हैं. अरगोड़ा थाना में पकड़े गए चार अपराधियों में से एक पॉजिटिव मिला है.

रांची: कोविड संक्रमण की वजह से झारखंड में पुलिसिंग का काम सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है. अब तक पूरे झारखंड में 900 से ज्यादा पुलिसकर्मी पॉजिटिव हो चुके है. सीआईडी और पुलिस मुख्यालय का हाल सबसे ज्यादा खराब है.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, जानिए कितना तैयार है स्वास्थ्य विभाग

सीआईडी मुख्यालय में कोरोना विस्फोट: झारखंड में कोरोना के कारण सीआईडी की अनुसंधान प्रभावित हो रही है. जानकारी के मुताबिक झारखंड सीआईडी मुख्यालय के तकरीबन 200 कर्मियों में से 60 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक कुछ दिन पहले भी 40 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए थे, बाद में फिर 20 पुलिसकर्मी संक्रमित मिले. हालत ये है कि सीआईडी के डीआईजी और एसपी भी संक्रमित हो चुके हैं. सीआईडी में एक ही डीएसपी व एसपी हैं. ऐसे में सभी शाखाओं का कामकाज व अनुसंधान भी ठप पड़ा हुआ है. सीआईडी डीआईजी के शाखा में तैनात लगभग सभी कर्मी संक्रमित पाए गए हैं.

झारखंड में 900 पुलिसकर्मी संक्रमित: झारखंड पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में वरीय आईपीएस अधिकारियो, जिलों के एसपी, आईजी स्तर के अधिकारियों समेत 900 से अधिक पुलिसकर्मी दिसंबर महीनें से अबतक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि अधिकांश पुलिसकर्मियों में कोई गंभीर लक्षण नहीं है. बता दें कि राज्य में 95 फीसदी से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना की वैक्सीन ले चुके हैं.

पुलिस लाइन से संक्रमितों को कूटे भेजा गया: राजधानी रांची में भी 150 से अधिक पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं. पुलिस लाइन में जो पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए थे उन्हें धुर्वा स्थित आइसोलेशन सेंटर भेज दिया गया है ताकि उनका वहां बेहतर इलाज और देखरेख हो सके. कई थाना क्षेत्रों से पकड़े गए कुछ आरोपी भी पॉजिटिव पाए गये हैं. अरगोड़ा थाना में पकड़े गए चार अपराधियों में से एक पॉजिटिव मिला है.

Last Updated : Jan 17, 2022, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.