जगदलपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मुठभेड़ में पुलिस ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है. एनकाउंटर ओडिशा की सीमा पर तिरिया माचकोट के जंगलों में हुआ है. एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों पर 32 लाख रुपए का इनाम घोषित था. पुलिस ने मौके से मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड में बड़े नक्सली संगठनों से ज्यादा खतरनाक है स्प्लिंटर ग्रुप
छत्तीसगढ़ सरकार ने 2016 में बस्तर जिले को नक्सल मुक्त करने का दावा किया है. पुलिस को लंबे समय से इलाके में नक्सलियों की आवाजाही की सूचना मिल रही थी.डीआरजी और एसटीएफ ने ये कार्रवाई की है. पूरे मामले की जानकारी बस्तर आईजी द्वारा दी गई है. नगरनार थाना क्षेत्र का मामला है.
इधर, महाराष्ट्र के गठचिरौली में 6 इनामी नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है. इन नक्सलियों पर 32 लाख 50 हजार रुपए का इनाम था. इन नक्सलियों ने महाराष्ट्र पुलिस के सामने सरेंडर कर समाज की मुख्यधारा में लौटने की इच्छा जताई है.