ETV Bharat / city

सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामला: राज्यपाल से मिला बीजेपी नेताओं का शिष्टमंडल, सीबीआई जांच की मांग - सिमडेगा मॉब लिंचिंग की सीबीआई जांच

सिमडेगा मॉब लिंचिंग की सीबीआई जांच की मांग तेज होते जा रही है. बीजेपी नेताओं के शिष्टमंडल ने राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.

Delegation of BJP leaders met Governor Ramesh Bais
राज्यपाल रमेश बैस से मिला बीजेपी नेताओं का शिष्टमंडल
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 6:43 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 8:18 PM IST

रांची: सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बीजेपी के शिष्टमंडल ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की है. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल से मिलकर बीजेपी नेताओं ने सरकार की उदासीन रवैया और सिमडेगा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा मॉब लिंचिंग का मास्टरमाइंड सुबन बुढ़ गिरफ्तार

संजू प्रधान की मौत पर सियासत : सिमडेगा में भीड़ का शिकार हुए संजू प्रधान की मौत पर सियासत जारी है. सोमवार शाम भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रमेश बैस को पूरी घटना से अवगत कराते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की. बीजेपी शिष्टमंडल में पूर्व सीएम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अमर कुमार बाउरी, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और रांची की मेयर आशा लकड़ा सहित कई नेता शामिल थे. नेताओं ने राज्यपाल से ठठईगंगा पुलिस और सिमडेगा एसपी को बर्खास्त करने की मांग की. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस को बचाना चाहती है इसलिए अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अबुआ राज में बबुआ मुख्यमंत्री: सीएम हेमंत पर रघुवर दास का तीखा हमला

राज्यपाल को सौंपा पेन ड्राइव
राजभवन पहुंचे भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन के अलावे एक पेन ड्राइव भी सौंपा. जिसमें वहां की तश्वीर और वीडियो है. जिसमें संजू प्रधान की किस तरह हत्या हुई और उसके बाद स्थानीय विधायक ने क्या कहा था. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सिमडेगा में भीड़ की हत्थे चढ़ा संजू प्रधान की पत्नी ने बताया कि उनके पति बगल के गांव में लगने वाले हाट में गो मांस की हो रही बिक्री का हमेशा विरोध करते थे.घटना के समय संजू प्रधान की पत्नी सपना देवी अपने पति को बचाने की गुहार लगाती रही मगर कोई मदद नहीं की गई.

सपना देवी से सादे कागज पर हस्ताक्षर: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घटना के बाद तीन सादे कागज पर पुलिस ने सपना देवी से हस्ताक्षर करा लिया. उन्होंने इस घटना को बड़ा साजिश बताते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की. बाबूलाल मरांडी ने इस घटना को निर्मम बताते हुए कहा कि सरेआम पीट पीटकर आग लगाकर जिंदा जला देना यह क्रूरतम घटना है. इसके बाबजूद राज्य सरकार कारवाई करने के बजाय चुप है. जिसके विरोध में भाजपा ने राज्यपाल से गुहार लगाई गई है.

रांची: सिमडेगा मॉब लिंचिंग मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बीजेपी के शिष्टमंडल ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की है. पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल से मिलकर बीजेपी नेताओं ने सरकार की उदासीन रवैया और सिमडेगा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- सिमडेगा मॉब लिंचिंग का मास्टरमाइंड सुबन बुढ़ गिरफ्तार

संजू प्रधान की मौत पर सियासत : सिमडेगा में भीड़ का शिकार हुए संजू प्रधान की मौत पर सियासत जारी है. सोमवार शाम भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल राजभवन पहुंचकर राज्यपाल रमेश बैस को पूरी घटना से अवगत कराते हुए इसकी सीबीआई जांच की मांग की. बीजेपी शिष्टमंडल में पूर्व सीएम और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अमर कुमार बाउरी, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और रांची की मेयर आशा लकड़ा सहित कई नेता शामिल थे. नेताओं ने राज्यपाल से ठठईगंगा पुलिस और सिमडेगा एसपी को बर्खास्त करने की मांग की. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस को बचाना चाहती है इसलिए अब तक कोई कारवाई नहीं हुई है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अबुआ राज में बबुआ मुख्यमंत्री: सीएम हेमंत पर रघुवर दास का तीखा हमला

राज्यपाल को सौंपा पेन ड्राइव
राजभवन पहुंचे भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन के अलावे एक पेन ड्राइव भी सौंपा. जिसमें वहां की तश्वीर और वीडियो है. जिसमें संजू प्रधान की किस तरह हत्या हुई और उसके बाद स्थानीय विधायक ने क्या कहा था. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सिमडेगा में भीड़ की हत्थे चढ़ा संजू प्रधान की पत्नी ने बताया कि उनके पति बगल के गांव में लगने वाले हाट में गो मांस की हो रही बिक्री का हमेशा विरोध करते थे.घटना के समय संजू प्रधान की पत्नी सपना देवी अपने पति को बचाने की गुहार लगाती रही मगर कोई मदद नहीं की गई.

सपना देवी से सादे कागज पर हस्ताक्षर: बाबूलाल मरांडी ने कहा कि घटना के बाद तीन सादे कागज पर पुलिस ने सपना देवी से हस्ताक्षर करा लिया. उन्होंने इस घटना को बड़ा साजिश बताते हुए सीबीआई से जांच कराने की मांग की. बाबूलाल मरांडी ने इस घटना को निर्मम बताते हुए कहा कि सरेआम पीट पीटकर आग लगाकर जिंदा जला देना यह क्रूरतम घटना है. इसके बाबजूद राज्य सरकार कारवाई करने के बजाय चुप है. जिसके विरोध में भाजपा ने राज्यपाल से गुहार लगाई गई है.

Last Updated : Jan 10, 2022, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.