रांचीः झील बचाओ अभियान समिति के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में बड़ा तालाब को बचाने के लिए 15 जुलाई से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रविवार को मुख्यमंत्री, नगर विकास विभाग और जिला प्रशासन को नींद से जगाने के लिए बड़ा तालाब के मुख्य द्वार पर ढोल-शंख बजाया गया. इस दौरान संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण वर्षों से नहीं हो सका है. उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से कई बार सौंदर्यीकरण के नाम पर डीपीआर तैयार कर चुकी है और कई बार टेंडर किया गया. इसके साथ ही करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी इसका सौंदर्यीकरण नहीं हो सका ये बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है.
ये भी पढ़ें- धनबादः कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के लिए चिन्हित जमीन को लेकर पुलिस और ग्रामीणों में झड़प
उन्होंने कहा कि राजधानी का बड़ा तालाब काफी दूषित है, आलम ये है कि तालाब में जलकुंभी भर जाने के कारण तालाब का पानी काफी बदबू देने लगा है. जिससे आसपास के लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. जलकुम्भी के कारण मच्छरजनित रोग आसपास के लाखों लोगों के लिए खतरा बन सकता है और महामारी की आशंका को जन्म दे सकता है. ऐसे में सरकार इसकी सफाई पर जल्द एक्शन ले. इस लिहाज से रांची झील बचाओ अभियान समिति कार्यक्रम चलाती रहेगी. झील बचाओ अभियान समिति के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा का कहना है कि वर्षों से सरकार बड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण करने में नाकाम है. इसलिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर इसे साफ किया जाए.