रांची: राजधानी के धुर्वा स्थित नए विधानसभा भवन में अगलगी मामलों की तफ्तीश कर रही फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री यानी एफएसएल ने अपनी शुरुआती रिपोर्ट दे दी है. रिपोर्ट में अगलगी का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है. यह रिपोर्ट घटना स्थल से जब्त किए गए सामानों और एकत्र किए गए नमूने के आधार पर बनायी गयी है.
साजिश की आशंका के बाद हो रही है जांच
4 दिसंबर की रात अगलगी के बाद घटनास्थल से एफएसएल की टीम ने कई नमूने एकत्र किए थे. विधानसभा भवन के ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर के पावर रूम, स्विच बोर्ड, इलेक्ट्रिक सर्किट इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंट बिल्डिंग मैनेजमेंट सहित कई उपकरणों की गहनता से जांच की गई थी. फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री की टीम इस रिपोर्ट के बाद एक और रिपोर्ट रांची पुलिस को सबमिट करेगी. जिसमें साक्ष्यों के साथ अगलगी के सभी वजहों की रिपोर्ट सौंपी जाएगी. गौरतलब है कि विधानसभा भवन में अगलगी को एक साजिश बताया गया था. यही वजह है कि रांची पुलिस इस पूरे मामले की जांच एफएसएल से करवा रही है.
ये भी पढ़ें- धनबाद: रिफाइन तेल से भरी ट्रक में लगी आग, चंद मिनट में जलकर खाक हुआ वाहन
जांच के लिए बनाई गई थी विषेश टीम
4 दिसंबर की शाम 7:30 बजे के करीब नए विधानसभा भवन में अधिकारियों और साइट इंचार्ज की एक मीटिंग हुई थी. लोग वहां से निकले इसके बाद साइट में लगे सुरक्षा गार्ड और मजदूरों ने गेट बंद कर दिया था, लेकिन कुछ ही देर बाद अचानक धुआं उठने लगा. फायर सेफ्टी सिस्टम से आग बुझाने की कोशिश की गई थी. इसी बीच आग ने भयावह रूप ले लिया और देखते ही देखते विधानसभा भवन का एक हिस्सा जलकर पूरी तरह से राख हो गया था. इस घटना के बाद रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने एक विशेष टीम बनाई थी. वह टीम भी अभी इस जांच में लगी हुई है, उसकी रिपोर्ट आनी अभी तक बांकी है.