रांचीः चैत्र नवरात्र में आज जहां मंदिरों में शक्ति स्वरूपा मां भगवती की पूजा आराधना में लीन हैं तो दूसरी ओर रामनवमी में निकलने वाले जुलूस से पहले ही पूरी राजधानी ध्वज और पताकों से राममय हो गयी है. इस सबके बीच एक खबर रांची के अपर बाजार से भी तलवार के शॉर्टेज हो जाने की है. अपर बाजार सहित राजधानी के ज्यादातर हार्डवेयर दुकान जहां तलवार की बिक्री होती है वहां तलवार बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं. रामभक्तों को तलवार के लिए जहां इंतजार करना पड़ रहा है तो दुकानदार किसी तरह पड़ोसी जिलों के दुकानदारों से संपर्क कर वहां से तलवार मंगाकर किसी तरह उपलब्ध करा पा रहे हैं.
रांची के अपर बाजार में तलवार खरीदने आये रामभक्त अंकित राज ईटीवी भारत से कहते हैं कि कल भी वह तलवार खरीदने के लिए अपर बाजार आये थे पर कहीं तलवार नहीं मिला. ऐसे में वह ऑर्डर देकर चले गये थे, आज दुकानदार ने फोन किया कि तलवार आयी है तब वह लेने के लिए दोबारा अपर बाजार पहुंचे हैं. वर्षो से अपर बाजार में हार्डवेयर की दुकान चला रहे अमरनाथ सिंह इस बार बाजार में तलवार की किल्लत के सवाल पर कहते हैं कि 10 दिन पहले तक असमंजस की स्थिति थी कि रामनवमी जुलूस निकलेगा भी या नहीं. ऐसे में ज्यादातर तलवार व्यवसाइयों ने ऑर्डर काफी कम तलवार का किया था. अब जब रात 10 बजे तक जुलूस निकालने की अनुमति सरकार से मिल गयी है तो तलवार की डिमांड तो खूब बढ़ी पर स्टॉक में तलवार है ही नहीं. अमरनाथ सिंह कहते हैं कि झारखंड में मुख्यरूप से तलवार अमृतसर से आता है पर इस बार ऑर्डर ही कम किया गया था.