रांची: राजधानी रांची में अचानक अपराध की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र में सुधा दूध का काउंटर चलाने वाले जितेंद्र को लूटपाट के दौरान अपराधियों ने चाकू मार दिया. लूटपाट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.
क्या है पूरा मामला
अरगोड़ा क्षेत्र के हरमू चौक स्थित एक कंपनी के डेयरी काउंटर में दो अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. चाकू के बल पल डेयरी में बैठे संचालक विजेंद्र प्रसाद को चाकू से मारकर घायल कर दिया. इसके बाद काउंटर में रखा 15 हजार रुपए नकद लूट लिया.
ये भी पढ़ें- साक्षर भारत कार्यक्रम है बंद, कर्मियों के बकाया भुगतान के लिए विभाग ने मांगे आवेदन
15 हजार रुपए के लिए हत्या की कोशिश
मात्र 15 हजार रुपए के लिए अपराधियों ने जितेंद्र की जान लेने की कोशिश कर डाली थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से भाग निकले. इसके बाद घायल खून से लथपथ संचालक ने इसकी सूचना परिजनों को दी. आनन-फानन में संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार को मामले में संचालक के बेटे अभिषेक कुमार ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फुटेज में देखा गया है कि काउंटर में विजेंद्र बैठे थे. उसी दौरान अचानक दो अपराधी पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. चाकू से सिर पर वार किया. इसके बाद ड्रावर खोलकर उसमें रखे सारे रुपए निकाल लिए. अपराधियों में एक ने पिट्ठू बैग टांग रखा था. हरा रंग का शर्ट पहन रखा है, दूसरे ने सफेद शर्ट पहनी है.
ये भी पढ़ें- JMM के बदलाव यात्रा में मुख्यमंत्री पर जमकर बरसे हेमंत सोरेन, रघुवर दास को बताया खूनी भेड़िया
ट्रैफिक पोस्ट के पास की वारदात
जिस स्थान पर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है उसके ठीक पास में ट्रैफिक पोस्ट है. लेकिन अपराधियों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं था. उन्होंने अपना चेहरा भी नहीं ढका था. सीसीटीवी में साफ दिख रहा कि वे काउंटर में अंदर आते ही सीधे जितेंद्र पर हमला कर देते हैं. फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में जुटी है.