ETV Bharat / city

मोरहाबादी गैंगवार: लव कुश गिरोह का शूटर ज्ञान और आशु समेत चार अपराधी गिरफ्तार ,कालू लामा की हत्या में थे शामिल - रांची की खबर

रांची गैंगवार में शामिल दो शूटरों ज्ञान रंजन और आशू समेत 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ज्ञान रंजन और आशू बिहार के रहने वालें हैं जिनके पास से एक पिस्टल, कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है.

Ranchi gang war criminals
रांची गैंगवार के अपराधी
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 10:15 PM IST

रांची: राजधानी के हाई सिक्योरिटी जोन मोरहाबादी गैंगवार में शामिल दो शूटर ज्ञान रंजन और आशु सहित चार को रांची पुलिस ने धर दबोचा है. ज्ञान रंजन और आशु लव कुश शर्मा गिरोह के अपराधी है दोनों मोराबादी में हुए गैंगवार में शामिल थे. दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास भी है. गिरफ्तार दोनों अपराधी बिहार के रहने वाले हैं. गिरफ्तार ज्ञान रंजन और आशु के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और कट्टा के साथ साथ कारतूस भी बरामद किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को पुलिस लामा हत्याकांड से जुड़े सभी गिरफ्तार अपराधियों को सामने लाएगी.

ये भी पढे़ं- रांची में गैंगवार का सीसीटीवी फुटेजः बेखौफ अपराधी खुलेआम लहरा रहे पिस्टल

सीसीटीवी से हुई दोनों अपराधियों की पहचान: गुरुवार को जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के पास हुए गैंगवार में कुख्यात अपराधी कालू लामा मारा गया था. इस वारदात में ज्ञान रंजन और आशु भी शामिल था. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार होते समय सीसीटीवी कैमरे में ज्ञान रंजन और आशु की तस्वीर कैद हो गई थी. जिसके आधार पर दोनों की गिरफ्तारी हुई है.

Ranchi gang war criminals
रांची गैंगवार के अपराधी
अन्य अपराधियो के गिरफ्तारी की भी खबर: मिली जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने में लामा की रेकी करने वाले सहित दूसरे कई अपराधों की भी गिरफ्तारी हुई है. लामा की हत्या की साजिश रचने में लव कुश शर्मा उसके भाई सोनू शर्मा सहित करीब 10 अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है. रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि ज्ञानरंजन और आशु के अलावा बाकी नामों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
Ranchi gang war criminals
रांची गैंगवार के अपराधी
ये भी पढ़ें- कालू लामा हत्याकांड: लवकुश शर्मा सहित पांच पर FIR, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनी चार टीम

एसएसपी द्वारा गठित टीम को मिली कामयाबी: रांची के हाई सिक्योरिटी जोन में हुए गैंगवार के बाद रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर 4 विशेष टीमें बनाई गई थी जो अपराधियों की खोज में लगी हुई थी. उसी टीम में से एक को ज्ञानरंजन और आशु की गिरफ्तारी में सफलता मिली है.

Weapons recovered from criminals
अपराधियों से बरामद हथियार
मुख्य आरोपी है लव कुश और सोनू शर्मा: अब तक के पुलिस जांच ने यह खुलासा हुआ है कि कालू लामा की हत्या की पूरी प्लानिंग लव कुश गिरोह ने ही रची थी.हत्या के कुछ दिन पहले लव कुश रांची छोड़ चुका था और बाहर से ही बैठ कर अपने भाई सोनू शर्मा के जरिये पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहा था. बीते गुरुवार को गैंगवार में मारा गया था कालू: गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को दिन के दो बजे कालू लामा, उसका भाई राजू लामा और साथी शुभम विश्वकर्मा कार में करमटोली से लौटकर मोरहाबादी मैदान के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान मोरहाबादी मैदान के समीप दो बाइक में सवार पांच अपराधियों ने कालू व उसके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में कालू लामा मारा गया जबकि उसका भाई राजू और शुभम बांह और पैर में गोली लगने से घायल हो गया. इस मामले में शुभम के बयान पर लवकुश, सोनू, राजू चोटी, अजय सिंह और बिट्टू खान के खिलाफ लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

रांची: राजधानी के हाई सिक्योरिटी जोन मोरहाबादी गैंगवार में शामिल दो शूटर ज्ञान रंजन और आशु सहित चार को रांची पुलिस ने धर दबोचा है. ज्ञान रंजन और आशु लव कुश शर्मा गिरोह के अपराधी है दोनों मोराबादी में हुए गैंगवार में शामिल थे. दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास भी है. गिरफ्तार दोनों अपराधी बिहार के रहने वाले हैं. गिरफ्तार ज्ञान रंजन और आशु के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और कट्टा के साथ साथ कारतूस भी बरामद किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि सोमवार को पुलिस लामा हत्याकांड से जुड़े सभी गिरफ्तार अपराधियों को सामने लाएगी.

ये भी पढे़ं- रांची में गैंगवार का सीसीटीवी फुटेजः बेखौफ अपराधी खुलेआम लहरा रहे पिस्टल

सीसीटीवी से हुई दोनों अपराधियों की पहचान: गुरुवार को जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के आवास के पास हुए गैंगवार में कुख्यात अपराधी कालू लामा मारा गया था. इस वारदात में ज्ञान रंजन और आशु भी शामिल था. हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार होते समय सीसीटीवी कैमरे में ज्ञान रंजन और आशु की तस्वीर कैद हो गई थी. जिसके आधार पर दोनों की गिरफ्तारी हुई है.

Ranchi gang war criminals
रांची गैंगवार के अपराधी
अन्य अपराधियो के गिरफ्तारी की भी खबर: मिली जानकारी के अनुसार वारदात को अंजाम देने में लामा की रेकी करने वाले सहित दूसरे कई अपराधों की भी गिरफ्तारी हुई है. लामा की हत्या की साजिश रचने में लव कुश शर्मा उसके भाई सोनू शर्मा सहित करीब 10 अपराधियों के शामिल होने की बात सामने आई है. रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि ज्ञानरंजन और आशु के अलावा बाकी नामों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है.
Ranchi gang war criminals
रांची गैंगवार के अपराधी
ये भी पढ़ें- कालू लामा हत्याकांड: लवकुश शर्मा सहित पांच पर FIR, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बनी चार टीम

एसएसपी द्वारा गठित टीम को मिली कामयाबी: रांची के हाई सिक्योरिटी जोन में हुए गैंगवार के बाद रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा के निर्देश पर 4 विशेष टीमें बनाई गई थी जो अपराधियों की खोज में लगी हुई थी. उसी टीम में से एक को ज्ञानरंजन और आशु की गिरफ्तारी में सफलता मिली है.

Weapons recovered from criminals
अपराधियों से बरामद हथियार
मुख्य आरोपी है लव कुश और सोनू शर्मा: अब तक के पुलिस जांच ने यह खुलासा हुआ है कि कालू लामा की हत्या की पूरी प्लानिंग लव कुश गिरोह ने ही रची थी.हत्या के कुछ दिन पहले लव कुश रांची छोड़ चुका था और बाहर से ही बैठ कर अपने भाई सोनू शर्मा के जरिये पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहा था. बीते गुरुवार को गैंगवार में मारा गया था कालू: गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को दिन के दो बजे कालू लामा, उसका भाई राजू लामा और साथी शुभम विश्वकर्मा कार में करमटोली से लौटकर मोरहाबादी मैदान के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान मोरहाबादी मैदान के समीप दो बाइक में सवार पांच अपराधियों ने कालू व उसके साथियों पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में कालू लामा मारा गया जबकि उसका भाई राजू और शुभम बांह और पैर में गोली लगने से घायल हो गया. इस मामले में शुभम के बयान पर लवकुश, सोनू, राजू चोटी, अजय सिंह और बिट्टू खान के खिलाफ लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.