रांची: महाशिवरात्रि पर बुंडू में विशाल शिव बारात निकाली गई. बारात में भूत, पिशाचों के साथ अप्सराएं और बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए.
बारातियों को भोजन कराया गया
शिव बारात कालेज रोड से शुरू होकर महावीर मंदिर गली, काली मंदिर, बजरंग दल, सुभाष चौक, थाना रोड, धुर्वा मोड़ होते हुए एनएच स्थित शिव मंदिर पहुंची. यहां बारातियों को भोजन कराया गया.
ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि: सीएम हेमंत सोरेन ने पहाड़ी मंदिर से शिव बारात को किया विदा
जीवंत झाकियां
बता दें कि शिव मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है. शिव की बारात में कई तरह की जीवंत झाकियां निकाली गई.