रांची: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को मंगलवार को गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जाएगा. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. कोरोना से संक्रमित होने और फेफड़े में संक्रमण पाए जाने के बाद रांची स्थित मेदांता के डॉक्टर कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं.
शिबू सोरेन को शाम दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस से रवाना किया जाएगा. इस ट्रेन में एक स्पेशल एंबुलेंस बोगी लगाई जा रही है. ईटीवी भारत ने जब इसकी पड़ताल की तो बताया गया कि ज्यादा उम्र होने के कारण उन्हें एयर एंबुलेंस से गुड़गांव ले जाना संभव नहीं है. फिलहाल, उनके स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह की चिंता वाली बात नहीं है. सोमवार की रात मुख्यमंत्री भी अस्पताल जाने वाले थे, लेकिन कुछ व्यस्तता के कारण नहीं जा पाए.
ये भी पढे़ं: सास और बहू ने मिलकर बनाया 'गुरु चेला' एप, शिक्षकों और छात्रों की राह की आसान
बता दें कि झामुमो सुप्रीमो सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हुए थे. उन्हें होम आइसोलेशन में ही रखा गया था, लेकिन सोमवार को एहतियात के तौर पर उन्हें मेदांता स्थित रांची में शिफ्ट किया गया था. रांची स्थित मेदांता में तीन डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. इनमें डॉ तपस, डॉक्टर देव दत्ता बंधोपाध्याय और डॉक्टर एके ठाकुर हैं. जानकारी के मुताबिक, उनके फेफड़े में संक्रमण को देखते हुए गुरुग्राम स्थित मेदांता के सीनियर डॉक्टर आनंद जयसवाल से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी सलाह ली गई है. बता दें कि शिबू सोरेन की पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हैं और उनका इलाज घर पर ही हो रहा है.