रांची: झारखंड की दो राज्यसभा सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होना है. परिमल नाथवानी और प्रेमचंद गुप्ता के कार्यकाल पूरा होने से दो सीट खाली हो रहे हैं. गठबंधन के पहले प्रत्याशी के रूप में गुरुजी शिबू सोरेन का नाम तय किया गया है. दूसरे सीट कि जल्द ही घोषणा की जाएगी. संयुक्त रूप से झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह और हेमंत सोरेन ने घोषणा की है.
ये भी पढ़ें- ढुल्लू महतो ने झारखंड हाई कोर्ट में दायर की याचिका, अपने खिलाफ हुए मुकदमे की CBI जांच की मांग
सीएम ने दोनों सीट पर जीत का किया दावा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आगामी राज्यसभा चुनाव के दो सीटों पर चुनाव होना है. चुनाव को लेकर एक सीट पर शिबू सोरेन का नाम तय हुआ है. दूसरे पर समय आने पर खुलासा किया जाएगा. इस दौरान विपक्षी की रणनीति को भी देखना जरूरी है, उसके बाद प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी. उन्होंने सदन में हो रहे विरोध पर कहा कि विपक्ष हताश है. विपक्ष के पास ऐसी परिस्थिति नहीं है कि एक सीट ही जीत पाए, तो दूसरे की बात छोड़ दीजिए. सीएम ने कहा कि हमारे पास अंकगणित है और हम दोनों सीट जीतेंगे.
ये भी पढ़ें- आदिवासियों को मिल सकता है सरना धर्म कोड की सौगात, बंधु तिर्की ने कहा मुख्यमंत्री से मिली है आश्वासन
क्या कहा फुरकान अंसारी ने
अल्पसंख्यक चेहरे को लेकर संशय पर जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान ही कमिटमेंट किया गया था कि लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यक के प्रत्याशी फुरकान अंसारी को टिकट नहीं दिया गया है. राज्यसभा चुनाव में अल्पसंख्यक को टिकट दिया जाएगा यह कमिटमेंट राहुल गांधी, कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह ने किया था. उन्होंने कहा था कि एक अल्पसंख्यक चेहरा को राज्यसभा सभा में भेजा जाएगा.