रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनके अलावा उनकी पत्नी रूपी सोरेन की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है. दरअसल सोरेन पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे, जिसके बाद उनकी जांच कराई गई. शुक्रवार की देर शाम आयी जांच रिपोर्ट में दोनों पति-पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि इससे पहले शिबू सोरेन ने एक बार और जांच कराई थी लेकिन उस वक्त उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. शिबू सोरेन की उम्र लगभग 76 वर्ष है.
मोरहाबादी में है शिबू सोरेन का आवास
शिबू सोरेन मोरहाबादी स्थित अपने आवास में पत्नी रूपी सोरेन के साथ रहते हैं. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देर रात तक उन्हें किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था. उनके बेटे और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने कांके रोड स्थित आवास पर रहते हैं.
ये भी पढ़ें- सेवानिवृत्त नौकरशाह राजीव कुमार नए चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए
होम क्वॉरेंटाइन में हैं सीएम
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पिछले 3 दिनों से होम क्वॉरेंटाइन में हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कोरोना संक्रमित होने के बाद से सीएम होम क्वॉरेंटाइन में हैं. स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन के अनुसार सोमवार को उनकी जांच संभावित है. उनके साथ-साथ कैबिनेट मंत्रियों की जांच भी सोमवार को की जा सकती है. दरअसल जिस दिन स्वास्थ्य मंत्री की कोविड-19 जांच रिपोर्ट आई थी उस दिन उन्होंने कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लिया था. जिसमें मंत्री मिथिलेश ठाकुर को छोड़कर मुख्यमंत्री समेत अन्य कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे.