रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां तमाम राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने एजेंडे को लेकर इस चुनावी दंगल में किस्मत आजमा रही हैं, तो वहीं जनता भी मन ही मन अपने जनप्रतिनिधि को मतदान देने के लिए सोच विचार में लगी है. इसे लेकर ईटीवी भारत की टीम ने सीनियर सिटीजन वोटर्स से उनकी राय जानी.
ईटीवी भारत की टीम ने रांची के सीनियर सिटीजन मतदाताओं से विशेष रूप से चुनावी समर से जुड़े मुद्दों को लेकर बातचीत की है. जहां उन्होंने बताया कि उन्हें अपने क्षेत्र में वैसे जनप्रतिनिधि चाहिए, जो नेता राज्य और देश में अमन चैन लाए, संविधान के अनुसार चले, संविधान का पालन करे, साथ ही तमाम लोगों के बारे में सोचे साथ ही भ्रष्टाचार मुक्त राज्य की कल्पना करे.
ये भी पढ़ें- रघुवर कैबिनेट से सरयू राय का इस्तीफा, झारखंड विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ी
मतदाताओं ने कहा कि राज्य के विकास में अहम भूमिका निभाए और समझदारी के साथ अपना काम करे. इसके साथ ही योजनाओं को बेहतरीन तरीके से धरातल पर उतारे. ऐसे ही नेता को जनप्रतिनिधि के रूप में चुनना चाहते हैं. इनका कहना है कि इस विधानसभा चुनाव में वृद्धा पेंशन में अनियमितता भी एक मुद्दा होगा.