रांचीः राज्य भर में कोरोना पैर पसार चुका है. अब धीरे-धीरे लोगों को इसका विकराल रूप भी देखने को मिल रहा है. स्कूल कॉलेज में भी कोरोना का प्रकोप देखा जा रहा है, तो वहीं खेल का मैदान भी इससे अब अछूता नहीं रहा. सिमडेगा में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय महिला हॉकी टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया है. 11 से अधिक राज्य और अन्य राज्य के खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिमडेगा स्थित एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम को सील कर दिया गया और इस टूर्नामेंट को भी फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. दूसरी ओर बढ़ते कोरोना को देखते हुए झारखंड राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 भी स्थगित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-बदहाल स्थिति में है रांची का एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, विभाग मौन
गुमला में आयोजित होनी थी यह चैंपियनशिप
गुमला में यह चैंपियनशिप 16 से 18 अप्रैल तक आयोजित होना था. 11वीं झारखंड राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 को लेकर तमाम तरह की तैयारी एथलेटिक एसोसिएशन और झारखंड सरकार के खेल विभाग की ओर से पूरी कर ली गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इस आयोजन को भी स्थगित कर दिया गया है. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सीडी सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल यह आयोजन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण स्थगित किया गया है. जल्द ही इसकी अगली तिथि और आयोजन स्थल की घोषणा की जाएगी.