रांची: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में सीनेट सदस्यों का चुनाव सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है. 3 पद के लिए कुल 5 उम्मीदवार मैदान में हैं. दोपहर 2 बजे तक 95 फीसदी मतदान हो चुका है. 4 बजे के बाद मतगणना शुरू होगी.
विश्वविद्यालय गठन के बाद पहली बार डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में सीनेट चुनाव कराया जा रहा है. मंगलवार को 10 बजे से लेकर 4 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है. 2 बजे तक 95 फीसदी वोटिंग हो चुकी है. 4 बजे के बाद मतगणना भी शुरू हो जाएगी. मतगणना के बाद चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. मतगणना के दौरान टीचिंग स्टाफ की ओर से 60 फीसदी वोट पड़े हैं.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: पसंदीदा रोजगार बन रहा सूअर पालन, कम मेहनत में कमा रहे लाखों
टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की ओर से प्रतिनिधि का चुनाव किया जाना है. नॉन टीचिंग प्रतिनिधि के लिए उदय प्रसाद और संतोष कुमार दो प्रत्याशी आमने-सामने हैं. जबकि टीचिंग स्टाफ से आर्ट्स की ओर से अभय सागर निर्विरोध चुने गए हैं. साइंस से सजलेंदु और अपर्णा सिन्हा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतगणना के एक घंटे बाद परिणाम आज ही घोषित कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि 28 नवंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था. 2 दिसंबर तक प्रकाशित मतदाता सूची में सुधार करने का वक्त दिया गया था. 4 दिसंबर को भरे गए नामांकन फॉर्म के आधार पर स्क्रूटनी की गई है. 6 दिसंबर को फाइनल सूची जारी कर दी गई थी. जारी वोटर लिस्ट में 66 वोटर नॉन टीचिंग स्टाफ के हैं और 26 वोटर साइंस टीचिंग स्टाफ के हैं, जबकि 34 वोटर आर्ट डिपार्टमेंट टीचिंग स्टाफ के शिक्षक हैं. वहीं, सरयू राय समेत कई विधायक सीनेट सदस्य पहले ही मनोनीत कर लिए गए हैं. वहीं, छात्र संघ चुनाव नहीं होने की वजह से छात्र प्रतिनिधि का चयन अब तक नहीं हो पाया है.