रांची: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बीजेपी कार्यालय में विचार गोष्ठी आयोजित किया गया. योगा और कोरोना विषय पर आयोजित इस गोष्ठी में स्वामी जी के आदर्शों और योग के माध्यम से दुनिया में भारत की पहचान बनाने में उनके योगदान की सराहना की गई. इस अवसर योग के विभिन्न विधाओं से भी परिचय कराया गया.
ये भी पढ़ें- national youth day 2022 : जानिए स्वामी विवेकानंद की जयंती पर ही क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय युवा दिवस
स्वामी विवेकानंद आज भी प्रासंगिक: विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भारत को दुनियां में विश्व गुरु बनाने वाले स्वामी विवेकानंद हमारे लिए आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने कहा कि विवेकानंद स्वामी ने शरीर ,मन, और आत्मा के बारे में जिस तरह से व्याख्या किया है. वह युवाओं के लिए प्रेरणादायी है.
प्रेरणादायक हैं स्वामी विवेकानंद: विचार गोष्ठी में ही बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती हमारे लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय शरीर को स्वस्थ रखना हमारे लिए महत्वपूर्ण है इसलिए योगा का और महत्व बढ जाता है. उन्होंने कहा कि मन की शुद्धि के लिए स्वामी विवेकानंद जी का दिखाया हुआ रास्ता हमारे लिए उपयोगी है.
कोरोना में कारगर है योग: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की नेत्री और जानीमानी योग शिक्षिका राफिया नाज ने लोगों को योग का महत्व बताते हुए कोरोना से बचाव के लिए इसे काफी लाभदायक बताया. इस अवसर पर राफिया नाज ने योग के विभिन्न विधाओं से भी लोगों को परिचित कराकर विवेकानंद के अध्यात्म और योग के महत्व पर विस्तार से चर्चा की.