रांची: मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने समारोह की सुरक्षा और तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है. समारोह की सुरक्षा के लिए चार आईपीएस, सात डीएसपी सहित 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा और दूसरी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 26 जनवरी की सुबह झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू झंडोत्तोलन करेंगी. समारोह की सुरक्षा में 4 आईपीएस, 7 डीएसपी सहित 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. इनमें 40 से ज्यादा इंस्पेक्टर और दरोगा स्तर के पुलिसकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. कार्यक्रम स्थल की ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी. इसके साथ ही सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
प्रमुख सरकारी भवनों की सुरक्षा कड़ी
रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि रांची में रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मंत्रालय जैसे स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में भी विशेष चौकसी बरती जा रही है. आमतौर पर नक्सली गणतंत्र दिवस के विरोध के स्वरूप काला झंडा फहराने की कोशिश करते हैं. इसे लेकर भी ग्रामीण इलाकों में पुलिस को अलर्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें: बजरंग दल के बुलाए गए गुमला बंद का व्यापक असर, रांची प्रक्षेत्र डीआईजी खुद कर रहे शहर का निरीक्षण
ट्रैफिक रूट में बदलाव
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर राजधानी रांची के ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है. 26 जनवरी को शहर में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, जबकि कई मार्गों का रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है.