रांची: दिल्ली में आयोजित स्टेकहोल्डर्स मीट में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को रांची पहुंचे. हालांकि उन्होंने पत्रकारों से बात नहीं की. इधर उनके साथ स्टेकहोल्डर्स मीट में शामिल होने दिल्ली गईं उद्योग और पर्यटन सचिव पूजा सिंघल ने बताया कि मीटिंग में राज्य के विकास को लेकर चर्चा हुई. पूजा सिंघल ने बताया कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. नई पर्यटन नीति के साथ-साथ राज्य के कई पर्यटन स्थलों को बेहतर बनाने पर चर्चा की गई ताकि झारखंड में आने वाले पर्यटकों से राज्य के राजस्व को बढ़ाया जा सके.
ये भी पढ़े- स्टेकहोल्डर्स मीटः भाजपा के सवाल पर कांग्रेस का पलटवार, किया तंज-गठबंधन सरकार नहीं उड़ाएगी हाथी
उद्योग सचिव पूजा सिंघल ने बताया कि दिल्ली में हुए स्टेकहोल्डर्स मीट के बाद झारखंड के रांची में भी उद्यमियों के साथ कॉन्फ्रेंस की जाएगी ताकि उद्यमियों की परेशानियों को सरकार समझ सके. और किस प्रकार से उद्योग को बढ़ावा देने के लिए इनकी परेशानी का समाधान हो, इसका भी निष्कर्ष निकाला जा सके. इसके साथ ही पर्यटन के क्षेत्रों के लिए भी राज्य सरकार विशेष बैठक करेगी ताकि पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार कैसे सृजित हो इस पर भी चर्चा हो सके.