रांची: लगभग 4 दिनों की लगातार छुट्टी के बाद बुधवार को स्टेट सेक्रेटेरिएट में कर्मियों की चहल-पहल देखने को मिली. राजधानी के धुर्वा इलाके स्थित प्रोजेक्ट बिल्डिंग में होली की छुट्टियों के बाद काम पर लौटे कर्मियों में त्योहार की खुमारी का असर नजर आया.
हालांकि, वरिष्ठ नौकरशाहों की उपस्थिति के बीच प्रोजेक्ट बिल्डिंग में तैनात कर्मियों ने ड्यूटी की. दरअसल, प्रोजेक्ट बिल्डिंग में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावे परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी, खाद्य आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण मामले के मंत्री रामेश्वर उरांव के अलावे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का कार्यालय है, जबकि प्रोजेक्ट बिल्डिंग के पीछे ही शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का कार्यालय है.
ये भी पढ़ें: रांचीः होली के हुड़दंग में 145 लोग पहुंचे RIMS, हो रहा है इलाज
शनिवार स्टेट सेक्रेटेरिएट में छुट्टी थी. रविवार को साप्ताहिक अवकाश का दूसरा दिन था. वहीं, सोमवार और मंगलवार को होली की छुट्टी थी. बता दें कि झारखंड विधानसभा का बजट सत्र भी चल रहा है. हालांकि, 7 मार्च से 11 मार्च तक सदन स्थगित है. 12 मार्च से फिर बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होगी.