रांची: प्रदेश में एनडीए फोल्डर के प्रमुख दल आजसू पार्टी और बीजेपी के बीच सीट शेयरिंग का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से इस बाबत दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व की बात हुई, लेकिन उसका कोई नतीजा अभी तक निकल कर सामने नहीं आया है.
दरअसल, बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के बुलावे पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो शुक्रवार की देर रात दिल्ली गए और शनिवार को दोपहर रांची लौट आए. आजसू सूत्रों के मुताबिक बीजेपी से 15 सीटों को लेकर चल रही जिच अभी तक बरकरार है.
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार अबतक उन 15 सीटों के अलावा कुछ अन्य सीटों पर भी आजसू स्क्रीनिंग करने जा रहा है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के नाम नहीं लिखने की शर्त पर बताया कि अब आजसू शहर के आसपास की वैसी सीटों पर भी चुनाव लड़ने का मन बना सकता है जिस पर 2014 बीजेपी के विधायक कम मार्जिन से जीते थे.
सीएम लौटे रांची लौटे, सुदेश निकले दिल्ली
आजसू और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे की खलिश को ऐसे समझा जा सकता है कि जैसे ही मुख्यमंत्री रघुवर दास दिल्ली से रांची लौटे, उसी दिन देर रात सुदेश महतो दिल्ली के लिए रवाना हुए. वहीं दूसरी तरफ शनिवार को सीएम का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. जबकि महतो वापस रांची लौट आए हैं. दरअसल महतो को मझगांव में आयोजित पार्टी के पहले से तय चूल्हा प्रमुख के कार्यक्रम में हिस्सा लेना है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के बुलावे पर सुदेश गए दिल्ली, एनडीए की गांठ सुलझने के आसार
आजसू दहाई अंक के साथ मैदान में उतरेगा
आजसू ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 2014 में जिन 8 विधानसभा सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार दिए जताए थे. उसके अलावा उससे कम से कम 7 अन्य सीटें चाहिए. पार्टी ने साफ तौर पर कहा कि इस बार आजसू दहाई अंक की उम्मीदवारी के लिए मैदान में उतरेगा. आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी ने साफ तौर पर कहा कि बीजेपी के साथ आजसू ने पहले स्पष्ट कर दिया है कि जीतने वाली सीटों पर संबंधित दल अपने उम्मीदवार उतारेंगे अब बीजेपी को अंतिम निर्णय लेना है.