रांचीः दशकों तक भाकपा माओवादियों के लिए सबसे सुरक्षित गढ़ रहे बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों को खदेड़ दिया गया है. अब झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से बूढ़ा पहाड़ पर लगातार सर्च ऑपरेशन (Search operation in Budha Pahar) चलाया जा रहा है. मंगलवार को भी बूढ़ा पहाड़ पर जबरदस्त तरीके से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक और कारतूस बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः बूढ़ापहाड़ के इलाके में सुरक्षाबलों का कब्जा, जवानों की मदद के लिए नक्सलियों के गढ़ में हुई हेलीकॉप्टर की लैंडिंग
कोबरा और सीआरपीएफ जवानों के संयुक्त रूप से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान बूढ़ा पहाड़ से 22 आईईडी, 7 वायरलेस सेट, 2 वीएचएफ यूजर, 279 कारतूस, 3 हैंड ग्रेनेड, 26 डेटोनेटर, 12 बैट्री, 9 आईईडी मैकेनिज्म के साथ साथ नक्सलियों द्वारा प्रयोग में लाए जाने वाले रोजमर्रा के सामान बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर बूढ़ा पहाड़ के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें बड़ी सफलता मिली है.
झारखंड पुलिस के आईजी अभियान अमोल वी होमकर ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ से नक्सलियों को खदेड़ने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस सर्च ऑपरेशन की सूचना नक्सलियों को मिली तो हथियार छोड़ कर भाग निकला. लेकिन पुलिस नक्सलियों के हथियार खोजने में सफल रहा और भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि यह सर्च ऑपरेशन बूढ़ा पहाड़ में लगातार चलाया जाएगा, ताकि नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए विस्फोटक, कारतूस और दूसरे हथियार बरामद किया जा सके. आईजी अभियान ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ पर अब भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है जो लगातार जारी रहेगा.